- पीएम तोहफे में लेकर गए 12 लाख वैक्सीन डोज
पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते मार्च 2020 में बांग्लादेश की विदेश यात्रा प्रधानमंत्री द्वारा रद्द कर दी गई थी। कोविड-19 महामारी के बीच अपनी विदेश यात्राओं का सिलसिला शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री ने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश को चुना। शुक्रवार सुबह 7:30 बजे प्रधानमंत्री बांग्लादेश के लिए रवाना हुए। सुबह करीब 10:15 बजे ढाका के हजरत शाहजंलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राष्ट्रीय गान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
यह यात्रा पीएम मोदी की इसलिए भी खास है, क्योंकि भारत का नया वीवीआईपी विमान एयर इंडिया वन पहली बार विदेशी दौरे पर निकला है। यह वही विमान है, जिसे अमेरिका से मंगवाया गया है और इसमें भारत के राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री यात्रा करेंगे।
पहला बी777 विमान 1 अक्टूबर को अमेरिका से भारत आया था। विमान को जुलाई में ही विमान निमार्ता कंपनी बोइंग द्वारा एअर इंडिया को सौंपा जाना था, लेकिन दो बार इसमें देरी हुई। पहली बार कोविड-19 महामारी के कारण देरी हुई, फिर तकनीकी कारणों से इसमें कुछ हफ्तों की देरी हुई थी
बांग्लादेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ोसी देश बांग्लादेश के 50 वें स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रीय शहीद स्मारक पहुंच कर पीएम मोदी बांग्लादेश की आजादी के लिए शहीद हुए मुक्ति योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनकी याद में एक पौधा लगाएंगे। इसके बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री बंगबंधु इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में बंगबंधु बापू म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तोहफे के तौर पर कोरोना वैक्सिंग के 12 लाख डोज बांग्लादेश लेकर पहुंचे।
मार्च 2020 में कोरोना के चलते रद्द कर दी गई थी यात्रा
पिछले साल मार्च में कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के चलते प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा रद्द कर दी गई थी। प्रधानमंत्री मोदी को शेख मुजीबुर रहमान जन्मशती कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पहले 17 मार्च 2020 को बांग्लादेश की यात्रा करनी थी लेकिन कोरोना के चलते इसे रद्द कर दिया गया था। इस साल स्वर्ण जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री बांग्लादेश यात्रा पर निकले।