यू.टी. बाऊंडरी ज़ीरकपुर से बहलाना लाइट पॉइंट (एयरपोर्ट लाइट पॉइंट) तक 27.03.2021 से 29.03.2021 और बेहलाना लाइट पॉइंट (एयरपोर्ट लाइट पॉइंट) से यू.टी. बाऊंडरी ज़ीरकपुर तक 30.03.2021 से 02.04.2021 तक सडक़ पर रि-कारपेटिंग की जाएगी। जिसके लिए सडक बंद रहेंगी। गौर हो कि चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से अलग अलग सेक्टरों की बेहाल हुई सडक़ों को सुधारने के जल्द ही काम सेक्टर 9 से शुरू हो चुका है। इसके लिए बकायदा टेंडर हो चुके है ।
हर सेक्टर में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की मदद लेकर ट्रैफिक एडवाईजरी भी जारी की जा रही हैं। चंडीगढ़ एमसी के रोड विंग ने पिछले साल कोरोना में लॉक डाउन से पहले कुछ ही रोड की रिकार्पेटिंग करवाई थी। इसके बाद रिकार्पेटिंग का काम 18 जून बाद शुरु हुआ है और 5 जुलाई तक चला। फिर बरसातों बाद दिसंबर अंत तक 20 करोड़ की रिकार्पेटिंग हो सकी।
— Chandigarh Traffic Police (@trafficchd) March 26, 2021
एमसी के चीफ इंजीनियर शैलेंद्र सिंह का कहना है कि पहले 2017-18 और 2018-19 की ड्यू रोड के 13 करोड़ के रिकार्पेटिंग के काम करवाए जाएंगे। इसके बाद साल 2019-20 की ड्यू रोड रिकार्पेट होंगी। इनकी रिपेयर का काम भी पांच साल तक कांट्रैक्टर के जिम्मे है।
अभी किन सडक़ों की होगी रिकार्पेटिंग
सेक्टर-37-38 वी थ्री रोड, सेक्टर-34-43 वी3 रोड, सेक्टर 33-45 वी 3 रोड, सेक्टर-37 -41 वी 3 रोड, सेक्टर 53-54 वी 3 रोड, सेक्टर-32-46 वी3 रोड, सेक्टर-16-23 वी 3 रोड, सेक्टर- 36-42 वी 3 रोड, सेक्टर-55-56 की वी 3 रोड-सेकैरीफाई, सेक्टर-39 वी फोर -क्रैक सील, सेक्टर-38 वेस्ट की वी फाइव रोड, सेक्टर-39 वी फाइव रोड, सेक्टर-11ए की वी सिक्स रोड, सेक्टर-34 सी, डीवी फाइव ,सेक्टर-44 सी, डी पार्किंग एवं रोड, सेक्टर-54 सी डीवी 6 रोड, सेक्टर-49 सी, डी की वी 4 रोड, सेक्टर-39, 40 डी पार्किंग, सेक्टर 35 बी,सी पार्किंग माइक्रो सील, -सेक्टर 34 बी पार्किंग, रामदरबार फेज 2 की कई रोड्स, सेक्टर 49 सी,डी की वी फाइव रोड, सेक्टर 56 ए,बी वी फाइव रोड सेक्टर 52 इलेक्ट्रिसिटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रोड, सेक्टर 52 रिहैबिलिटेशन कॉलोनी रोड, सेक्टर 61 वी सिक्स रोड, सेक्टर 42 बी वी सिक्स रोड, सेक्टर 27 की वी फोर रोड, सेक्टर-28 वी 4 रोड, सेक्टर 31 वी फोर, सेक्टर 46ए बी वी सिक्स रोड, बापूधाम कॉलोनी इंटरनल रोड, इंदिरा कॉलोनी मनीमाजरा इंटरनल रोड, इंडस्ट्रियल एरिया पोल्ट्री से एसडीएम ऑफिस रोड, मेन बाजार मनीमाजरा इंटरनल रोड, सेक्टर 2 वी सिक्स रोड, सेक्टर-7 वी सिक्स रोड, गांव किशनगढ़ रोड, सेक्टर 7 में एससीओ-1 44 के सामने पार्किंग, फिरनी रोड गांव धनास, फिरनी रोड गांव खुड्डा लाहौरा, फिरनी रोड गांव खुड्डा जस्सु, फिरनी रोड गांव मलोया, फिरनी रोड गांव डड्डूमाजरा शामिल हैं।
रिकार्पेंटिंग के बाद होगी सडक़ पर स्प्रे
सडक़ की रिकार्पेटिंग करने वाली एजेंसियों को तीन साल तक दो बार तारकोल से स्प्रे करवानी होगी। वहीं, रिकार्पेटिंग करने से पहले गड्ढों को माइक्रो सरफेस सीलिंग करनी होगी। इसके बाद रिकार्पेटिंग की जाएगी। ऐसा किए जाने से गड्ढे दोबारा से जल्दी नहीं पडेंगें