- 2 अप्रैल को होना था नया गाना रिलीज
पंजाबी सिंगर दिलजान की मंगलवार सुबह सडक़ हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपनी कार से सोमवार रात अमृतसर से करतारपुर आ रहे थे और इसी दौरान जंडियाला गुरु के पास हादसा हो गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दिलजान करतारपुर के रहने वाले थे।
डीएवी कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की थी। उनकी अचानक मौत से इलाके में शोक की लहर है। बताया जाता है कि हादसा उनकी कार के डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाबी गायक दिलजान की कार अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर जंडियाला गुरु पुल के पास डिवाइडर में टकरा गई । मौके पर ही दिलजान की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। अभी पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है।
दिलजान के पिता मदन मडार ने बताया कि 2 अप्रैल को दिलजान का नया गाना रिलीज होना था। एक मीटिंग अटेंड करने के लिए वह सोमवार को अपनी महिंदरा केयूडी गाड़ी में सवार होकर अमृतसर गए थे। देर रात लौटते समय यह हादसा हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई। दिलजान कार में अकेले ही थे।
2012 में टीवी कार्यक्रम Surkshtra में इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए गायकी मुकाबले में दिलजान विजयी रहे थे। इसकी बदौलत उन्हें रातों-रात शोहरत हासिल हुई। उनकी गिनती देश के बेहतरीन गायकों में होती थी। उन्होंने कई बेहतरीन गीत गाए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने अपने चहेते सिंगर को श्रृदांजलि दी हैं।