Home » Others » चंडीगढ़ में नए 25 कंटेनमेंट जोन घोषित, 30 अप्रैल तक लगी रोक

चंडीगढ़ में नए 25 कंटेनमेंट जोन घोषित, 30 अप्रैल तक लगी रोक

चंडीगढ़ सिटी में एक बार फिर कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहें है। चिंता की बात है कि कुछ दिन पहले तक शहर में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं था। लेकिन अब हर रोज़ कंटेनमेंट जोन में वृद्धि होती जा रही है। सोमवार को भी प्रशासन द्वारा एकसाथ 25 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए है। जिसके बाद कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या बढ़ कर 50 पहुँच गयी है।

इन इलाकों में आने-जाने पर रोक लगा दी है। नए कंटेनमेंट जोन में पाबंदिया 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी। सिटी के डीसी मनदीप सिंह बराड़ ने आर्डर जारी करते हुए इन स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

सेक्टर-15 में मकान नंबर-1220 से 1223
सेक्टर-22 के 472 से 474, 712 से 714, 2194, 2195
सेक्टर-23 के 3259 और 3260, 3372 से 3374
सेक्टर-28 के 126 से 128, 50, 52, 54, 56
सेक्टर-30A के 575 से 577बी
सेक्टर-30A (आरबीआई कालोनी) के 729 से 732बी
सेक्टर-32D के 3826 से 3828
सेक्टर-35D के 3430 से 3434
सेक्टर-38A के 356 से 358
सेक्टर-40C के 2536 से 2539
सेक्टर-41B के 1165 से 1166बी
सेक्टर-42B के 1010 से 1013
सेक्टर-42B के 2229 से 2232
सेक्टर-43B के 1133 से 1134
सेक्टर-44B के 1721 से 1722/3
सेक्टर-45C 2265 से 2266/3
सेक्टर-46A के 374 से 376
सेक्टर-49A के 263 से 268
सेक्टर-63 (ब्लॉक-8) के 2149ए से 2150ई और 2159ए से 2160ई
सेक्टर-63 (ब्लॉक 16) के 2115ए से 2116ई और 2121ए से 2122ई
खुड्डा अलीशेर  के मकान नंबर-330/1 से 351

इन इलाकों में अनिवार्य सेवाओं में लोगों को छोड़ अन्य किसी के भी जाने पर पाबंदी होगी। इसके अलावा लोगों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार के दिशा-निदेर्शों के अनुसार ही शहर में कंटेनमेंट जोन घोषित किए जा रहे हैं।