Home » Others » ट्राईसिटी में होली के बाद बढ़ी गर्मी, बारिश का आसार नहीं

ट्राईसिटी में होली के बाद बढ़ी गर्मी, बारिश का आसार नहीं

  • वीकएंड तक बारिश होने की कोई आसार नहीं 

चंडीगढ़ में आज से गर्मी का कहर ओर तेजी से बढऩा शुरू हो गया है। सुबह करीब 11 बजे का तापमान ही 30 डिग्री के पार तो दोपहर तक 31 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार होली के बाद गर्मी अपना कहर बढ़ाएगी। उसके अलावा दिन बढऩे के साथ-साथ गर्मी और तापमान में भी और दिनों के मुकाबले में ज्यादा इजाफा होगा।

आज ट्राईसिटी का तापमान 34 डिग्री के पार जा सकता है।

पिछले पांच दिनों से ट्राईसिटी का तापमान 30 डिग्री के आसपास ही रह रहा है। होली वाले दिन भी सुबह के समय तापमान 30 डिग्री था। मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश होने की कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है, जिसके चलते ट्राईसिटी को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है।

जबकि सुबह और रात को ठंडक बरकरार बनी रहेगी। मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जता दी थी कि होली के बाद तापमान में बढौतरी शुरू हो जाएगी जो अप्रैल माह में 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

ट्राईसिटी का तापमान दोपहर करीब 12 बजे 31 डिग्री सेल्सियस है और आसमान बिल्कुल साफ है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव नहीं हो रहा है जिसके कारण बारिश के अभी संकेत नहीं मिल रहे है। जिस वजह से आने वाले हफ्ते तक ट्राईसिटी में बारिश होने की कोई आसार नजर नहीं आ रहे है।