- पेरेंट्स ने स्कूल टीचर्स के लिए किया चंदा इकट्ठा
चंडीगढ़ सेक्टर 22 के शिशु निकेतन स्कूल ने फीस ना आने पर बच्चों का रिजल्ट रोक दिया। जिसके लिए पेरेंट्स ने मंगलवार सुबह विरोध प्रदर्शन किया। पेरेंट्स ने आरोप लगाया कि जब वह स्कूल में अपने बच्चो का रिजल्ट लेने के लिए पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने रिजल्ट बताने से इंकार कर दिया और फीस भरने को कहा। क्युकी स्कूल प्रशासन का कहना था कि उन्हें टीचर्स को सैलरी देनी है। जिससे दोनों पक्षों में काफी विवाद हो गया।
टीचर्स की सैलरी के लिए किया चंदा इकट्ठा
पेरेंट्स ने स्कूल के बाहर टीचर्स की सैलरी के लिए चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया। डिब्बों पर लिखा गया कि करोड़ों रुपए कमाने वाले इन गरीब स्कूलों के लिए कृपया दिल खोलकर चंदा दीजिए। पेरेंट्स का कहना है कि जब वह स्कूल रिजल्ट लेने आए तो स्कूल टीचर्स को सैलरी देने का कहकर स्कूल प्रशासन ने फीस ना देने पर बच्चों का रिजल्ट रोक दिया। इसलिए कुछ पेरेंट्स ने चंदा लेने का फैसला लिया। इस पर पेरेंट्स व टीचर्स में विवाद हो गया।
पुलिस ने किया पेरेंट्स को अरेस्ट
स्कूल के बाहर काफी हंगामा होने पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने चंदा मांग रहे पेरेंट्स को अरेस्ट कर लिया। एक पेरेंट्स मनीष ने कहा कि स्कूल की ओर से पेरेंट्स से जबरदस्ती फीस मांगी जा रही है जिसके कारण वे टीचर्स के लिए चंदा मांग रहे थे। इस पर पुलिस उन्हें पकड़ कर थाने ले गई।