पंचकूला के स्कूलों में अब टीचर भी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। यहां के भवन विद्यालय में 7 टीचर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
हेल्थ डिपार्टमेंट (Health Department ) की ओर से इन सभी टीचरों की हेल्थ कंडीशन के अनुसार निर्देश दिए जा रहे हैं। वहीं हालत गंभीर होने पर hospital में भर्ती सलाह दी है। वैसे ज्यादातर टीचर को होम आइसोलेट करवाया जा रहा है।
जबकि डिपार्टमेंट ने इन सभी टीचरों के संपर्क में आने वाले लोगों और स्टूडेंट्स की जानकारी जुटानी शुरू कर दी हैं। ताकि जरूरत पडऩे पर उनके भी सैंपल लिए जा सकें। टीचरों ने भी अपने संपर्क में आए सभी लोगों को अपील कर उन्हें आइसोलेट होने की अपील की है। डिपार्टमेंट अब भवन विद्यालय के स्टाफ मैंबर्स के भी सैंपल लेने की तैयारी कर रहा है।
हैरानी की बात है कि एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स भी कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं।
विभाग ने जानकारी दी है कि करीब 19 हजार से ज्यादा सैंपल लिए गए है, जिसमें अलग-अलग स्कूलों के कई स्टूडेंट्स और टीचर शामिल है। इसमें 170 से ज्यादा पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है। वहीं भवन विद्यालय सेक्टर-15 स्कूल की प्रिंसिपल गुलशन कौर से मोबाईल पर संपर्क नहीं हो सका।
वहीं चंडीगढ़ में 16 मार्च से 31 मार्च तक शहर के विभिन्न स्कूलों में 3122 टीचर्स व स्टाफ का कोरोना टेस्ट हुआ था। जिनमें से अभी तक 86 टीचर्स व स्टाफ मेंबर्स पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेशों को 5 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।