Home » Uncategorized » मास्क के साथ साथ हेलमेट भी जरूरी वर्ना कटेगा चालान

मास्क के साथ साथ हेलमेट भी जरूरी वर्ना कटेगा चालान

पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने पब्लिक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पंचकूला पुलिस ने टूव्हीलर्स से हेलमेट पहन कर चलने और फोर व्हीलर्स में सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने की अपील की है।
सोशल मीडिया के Twitter  हेंडल पर पंचकूला पुलिस की ओर से लिखा गया है कि “सतर्कता ही है समाधान, अपनी जिम्मेदारी निभाएं, जब भी घर से बाहर जाएं मास्क सही तरीके से लगाएं । खुद रहे सुरक्षित और दूसरों को भी रखे सुरक्षित।” मास्क ना पहनने पर पंचकूला जिले में 21176 लोगों के चालान भी काटे गए हैं। 

जबकि दूसरे मैसेज में पंचकूला पुलिस की ओर से लिखा गया है कि पिछले 15 दिनों के दौरान पुलिस की तीसरी नजर यानि CCTV के जरिए पंचकूला जिले भर में मोटर व्हीकल्स एक्ट का उल्लघंन करने पर अब तक 825 चालान काटे जा चुके हैं। उन्होंने लिखा है कि “श्री मान, हेलमेट के साथ साथ मास्क पहनना भी बहुत जरूरी हैं।”

एक यूजर ने वैल डन लिख कर हौंसला बढ़ाया है तो वहीं एक कॉमेंट पर एडवोकेट विक्रांत शर्मा नाम के यूजर ने पुलिस की लापरवाही को भी जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है कि “अच्छी बात है, चलान होंगे तभी लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे। जऱा ये यातायात नियम अपने पुकिसकर्मियों को भी समझाएं। सांय 5 बजे सेक्टर 3 से कुछ पुलिसकर्मी रोज़ माजरी चोक पर आने के लिए सर्विस रोड पर गलत दिशा में गाड़ी चलाते हैं, उम्मीद है पारदर्शिता के साथ कदम उठाए जाएंगे।”

गौर हो कि पंचकूला पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने बताया है कि टूव्हीलर्स में हेलमेट और फोर व्हीलर्स में सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करने के कारण सडक़ हादसों में मौत होती है। लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल कर अपना जीवन बचाना चाहिए। वाहन स्पीड लिमिट पर चलाना चाहिए।

पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक के नियमों का पालन कर दूसरों की जिंदगी को खतरे में नहीं डालें। सिटी के अंदर से लेकर हाईवे तक ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं किया जाता है। एक व्यक्ति की गलती दूसरे व्यक्ति या वाहन चालक पर भारी पड़ जाती है। यही वजह है ज्यादातर लोगों की मौत सडक़ हादसों में हो जाती है।