Punjab Subordinate Services Selection Board (PSSSB) की तरफ से Education Department में लाइब्रेरियन के 750 पदों की भर्ती संबंधी विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
शुक्रवार को Board के चेयरमैन रमन बहल ने बताया कि बोर्ड की 25 मार्च को हुई मीटिंग में 2280 पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दी गई थी। इसके पहले फेज़ में Education Department में स्कूल लाइब्रेरियन के 750 पद भरने के लिए 5 अप्रैल से Online आवेदन लेने संबंधी विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।
अप्लाई करने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल है। फीस 29 अप्रैल तक जमा करवाई जा सकती है। आवेदक की आयु सीमा 18 – 37 साल के बीच होनी चाहिए। विज्ञापन में वेकेंसी के लिए कैटेगिरी अनुसार ब्यौरा दिया गया हैं। ज्यादा जानकारी के लिए Organization URL: www.sssb.punjab.gov.in पर जाकर देख सकते है।
Board के चेयरमैन बहल ने बताया कि पंजाब सरकार की घर-घर रोजगार की नीति के अंतर्गत बोर्ड की तरफ से जल्द ही 1530 अन्य पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे।
इसमें पंजाब सरकार के जेल विभाग में Warder और Mattern के 847 पद, विभिन्न विभागों में Legal Clerk के करीब 199 पद, Higher Industrial Advancement Officer in the Department of Industry and Commerce के 56 पद और ब्लाक स्तर प्रसार अफसर के 61 पद, Excise and Taxation Deptt. में Supervisor के 51 पद, Punjab Warehousing में Technical Assistant के 120 पदों के अलावा Social Security Deptt. में Superisor के 112 पद और Fisheries Officers के 27 पद भी शामिल हैं।
बहल ने मीडिया को बताया कि वेकेंसी को भरने के लिए मार्डन टैक्नीक को ध्यान में रखकर ट्रांसपेरेंट्स मॉड अपनाया जाएगा।