- ट्राइसिटी में मिले 1002 पॉजिटिव केस, मोहाली में मौतों को आंकडा सबसे ज्यादा
ट्राइसिटी में शुक्रवार को कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई, जबकि 1002 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। चंडीगढ़ में 287, मोहाली में 419 और पंचकूला में 296 नए केस सामने आए। वहीं, मोहाली में 4 और चंडीगढ़ में 1 मरीजों की मौत हुई है। चंडीगढ़ में खुड्डा अलीशेर निवासी 58 साल के व्यक्ति की पीजीआई में मौत दर्ज की गई है। वह कोरोना पॉजिटिव होने के साथ शुगर, हाई ब्लड प्रैशर और किडनी की गंभीर से जूझ रहा था।
उधर, चंडीगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 3098, मोहाली में 3414 और पंचकूला में 1038 तक पहुंच चुकी है।
हैल्थ डिपार्टमेंट ने 24 घंटे में 2102 लोगों की जांच की, जिनमें से 161 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। चंडीगढ़ में अब तक 381 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा केस सेक्टर-22 से 13, सेक्टर-15, 19 व मनीमाजरा से 10-10, सेक्टर-43, 44, 20 व 9 से 9-9 मरीज मिले हैं।
मोहाली में कुल 440 मौत, ट्राइसिटी में सबसे अधिक
जिले में कोरोना से अब तक 440 लोगों की मौत का आंकडा दर्ज हो चुका है। मौतों के मामले में मोहाली ट्राइसिटी में टॉप पर है।
डीसी गिरीश दियालन ने बताया कि शुक्रवार को 419 पॉजिटिव में 299 केस अकेले मोहाली शहर से आए हैं। डेराबस्सी में 13, ढकोली में 76, खरड़ में 23, कुराली में छह और लालडू में 2 लोग पॉजिटिव मिले हैं। अब तक कोरोना के कुल 27521 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 23667 लोग ने कोरोना को मात दी हैं, जबकि 3414 एक्टिव मामले हैं।
जिला प्रशासन ने खांसी, जुकाम या बुखार होने पर हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क करने की सलाह दी है।
पंचकूला के पिंजौर में सबसे ज्यादा 20 केस
पंचकूला जिले की बात करें तो कोरोना पॉजिटिव के 296 नए मामलों में 183 पंचकूला के निवासी हैं, जबकि 113 पॉजिटिव केस अन्य जिलों व प्रदेशों के रहने वाले हैं। जिले में अब तक 154 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि पिंजौर में सबसे ज्यादा केस 20 पॉजिटिव सामने आए हैं। इसके अलावा कालका में 19, जबकि सेक्टर-10 में 14 लोग पॉजिटिव मिले हैं। सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने कहा कि पंचकूला में हर रोज 2500 लोगों की जांच की जा रही हैं।
जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग ने पंचकूला में अब एक्टिव केस 1038 हैं।