कुछ दिन पहले पंचकूला के बस क्यू शेल्टर पर नगर निगम ने पेंटिंग बनाई थी । जिसे काफी लोगों ने सराहा और पसंद किया था। नगर निगम पंचकूला को अच्छा फीडबैक मिलने के बाद अब सभी बस क्यू शेल्टर और डिवाइडिंग रोड्स पर दोनों तरफ पेंटिंग बनाने का फैसला लिया गया है।
दरसअल पंचकूला में खूबसूरती बढ़ाने के लिए पिछले दिनों से काफी प्रयास किए जा रहे थे। इसी को लेकर नगर निगम पंचकला ने बीते तीन माह में शहर के 30 बस क्यू शेल्टर में सुंदर आर्ट पेंटिंग्स बनवाई थी। पेंटिंग स्वच्छ भारत मिशन के तहत आर्ट पेंटिंग्स एनजीओ हरियाणा नवयुवक कला संगम की ओर से बनवाई गई थी।
अब हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट से पंचकूला में एंट्री से लेकर सेक्टर 10-11 की डिवाइडिंग रोड पर पेंटिंग की जाएगी। जिसका रिस्पांस देखने के बाद अन्य डिवाइडिंग रोड पर भी पेंटिंग हो सकेगी।
दरसअल पंचकूला के सेक्टरों की डिवाइडिंग रोड पर प्राइवेट मकान हैं। नगर निगम पंचकूला की स्वच्छ भारत मिशन ब्रांच ने डिवाइडिंग रोड के साथ लगते मकानों की बैकसाइड पर पेंटिंग बनवाने के लिए लोगों से शुक्रवार तक आपत्ति मांगी थी।
किसी भी मालिक ने एक भी आपत्ति नहीं जमा करवाई। अब नगर निगम पंचकूला ने पेटिंग करवाने के लिए इच्छुक एजेंसियों से 7 अप्रैल तक आवेदन मांगे हैं। यह काम भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत ही कराया जाएगा।
अब कहां कहां दिखेगी पेंटिंग्स
ब्यूटीफिकेशन के लिए सेक्टरों के मकानों की बैकसाइड वाली दीवारों पर थीम पेंटिग बनवाई जाएगी। पंचकूला नगर निगम पहले चरण में सेक्टर 7-18, 8-17, 9-16, 10-15, 11-14 की डिवाइडिंग रोड पर कलर पेंटिंग बनवाएगा। डिवाइडिंग रोड के साथ लगते मकानों की बैकसाइड वाली दीवारों पर अलग-अलग थीम की पेंटिग्स बनवाई जाएगी।
बिना पैसे के बनी थी पेंटिंग्स…
एनजीओ ने 30 बस क्यू शेल्टर के अलावा सेक्टर-1 और 2 की डिवाइडिंग रोड से घग्गर पुल पर जाते हुए आने वाले फ्लाईओवर के नीचे दोनों तरफ भी आर्ट पेंटिंग्स बनवाई थी।
मेयर ने बताया आखिर कब तक बनेगी पेंटिंग्स…
कुलभूषण गोयल, मेयर, पंचकूला नगर निगम ने बताया कि बस क्यू शेल्टर के बाद अब सेक्टरों की डिवाइडिंग रोड पर मकानों की बैकसाइड वाली दीवारों पर पेंटिंग कराई जाएगी। इसके लिए इच्छुक एजेंसियों से आवेदन मांगे गए हैं। निगम की कोशिश होगी कि जल्द ही किसी एक चयनित एजेंसी को फाइनल कर काम अलॉट कर दिया जाए। यह काम अगले चार-पांच माह में पूरा कराने की कोशिश होगी।