पंचकूला नगर निगम की ओर से आज रेहडी फड़ी (Vendors) को साईट अलॉट करने के लिए ड्रॉ ( Draw ) निकाला जा रहा है। कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-12 में सुबह 11 बजे से विभिन्न सेक्टरों के 374 वेंडिंग साइट ( Vending Sites ) अलॉट की जा रही हैं।
इन साइट के लिए निगम को केवल 140 आवेदन (Application )मिले थे। कमिश्नर आरके सिंह ( Commissioner R K Singh) ने बताया कि आज होने वाले ड्रॉ में सेक्टर 2, 4, 8, 11, 12 और 19 की वेंडिंग साइट्स को शामिल किया गया है।
इन साईट के लिए रजिस्ट्रेशन (registration )करवाने और डॉक्यूमेंट्स को वैरिफाइंग (verifying ) करने का प्रोसेस पहले ही 25 मार्च तक पुरा हो चुका था। ड्रॉ निकालने की प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता रखी गई हैं । सर्वे की सूची के अनुसार ही ड्रॉ निकाला जाएगा।
पंचकूला रैजीडेंट को पहल..
ड्रॉ में केवल उन्हें बैठने दिया जाएगा जोकि पंचकूला के ही रहने वाले हैं और जिनके पास बतौर पंचकूला निवासी (Panchkula Resident) होने के डॉक्यमेंट्स हैं। नगर निगम की ओर से शहर के विभिन्न सेक्टरों में रेहड़ी-फड़ी (Vendors) वालों का सर्वे कराया गया था। ड्रॉ में भाग लेने वाले रेहड़ी-फड़ी वालों के डॉक्यूमेंट 25 मार्च तक चेक किए गए थे। जिसमें उनका करंट एड्रैस, सर्टीफिकेट, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट को चेक किया गया। अब वेंडिंग जोन बनने से विभिन्न सेक्टरों में लगने वाली रेहड़ी फड़ी (Vendors) को उनके सेक्टरों में एक ही स्थान पर जगह उपलब्ध करवाई जाएगी।
रात को लॉक लगाकर घर जाएगे वैंडर्स..
निगम की ओर से हर वेंडर्स के हिसाब से अथॉराईज्ड वेंडिंग कार्ट (Vending Carts) तैयार करवाई गई है, इसमें सामान रखने, खड़े होकर बेचने की सुविधा है। वेंडिंग कार्ट चारों तरफ से खुल जाता है, जिसे रात को ताला लगाकर वेंडर्स अपने घर जा सकते हैं। इस कार्ट में जीपीएस और सोलर लाइट्स लगाई जाएगी। इस तरह के वेंडिंग कार्ट की कीमत एक लाख रुपए के आसपास होगी।
गौर हो कि पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल (Mayor Kulbhushan Goyal )और विधायक ज्ञान चंद ( MLA Gian Chand Gupta) ने पहले ही पंचकूला सिटी को इंक्रोचमेंट फ्री बनाने की ड्रीम प्रोजेक्ट मानते हैं। जिसके कारण ही वैंडर्स को बसाने के लिए साईट मिलनी शुरू हुई हैं। यह साईट पहले ही अलॉट कर देनी थी लेकिन कोरोना महामारी के फैलने से अलॉटिंग प्रोसेस को बार-बार टालना पड़ा था।