Home » Others » ट्राईसिटी में 906 तो मोहाली में 501 पॉजिटिव केस, 6 की मौत

ट्राईसिटी में 906 तो मोहाली में 501 पॉजिटिव केस, 6 की मौत

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से ट्राईसिटी यानी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली तीनों के हालात बद से बदतर हो गए हैं। इसका कारण यह है कि इन तीनों शहरों में रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही लगी रहती है।

ट्राइसिटी में पिछले 24 घंटे में 906 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 6 की मौत हो गई। कोरोना के बढ़ते दर को देखते हुए प्रशासन का कहना है कि आम जनता नियमों का सख्ती से पालन नहीं कर रही है। जिसके कारण कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है।

इसी को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने  स्कूल-काॅलेज  व अन्य शिक्षण संस्थान 10 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे में नया सेशन 1 अप्रैल से शुरू होना था, वह 10 अप्रैल के बाद ही शुरू होगा।

पीयू (Punjab University ) की एसी जोशी लाइब्रेरी (AC Joshi Library )के तीन कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आ गया है। लाइब्रेरी में एंट्री करने वालों के लिए अब सख्त नियम बनाए जा रहे हैं।  कोरोना के केस बढ़ते रहे तो फिर से पीयू प्रशासन लाइब्रेरी को बंद कर सकता है।

पंचकूला में 120 पॉजिटिव

सोमवार को पंचकूला में 120 लोग पॉजिटिव पाए गए । जबकि बरवाला की एक 59 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। कोरोना से अब तक 156 की मौत हो चुकी है। सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि जिले में अब तक 156 लोगों की कोरोना संक्रमित होने से मौत हो चुकी है। वही कोरोना से बचाव के लिए अब तक 94411 लोगों ने वैक्सीनेशन ली है।

चंडीगढ़ में मनीमाजरा बना हॉटस्पॉट

सोमवार को चंडीगढ़ में 285 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और एक महिला मरीज की मौत दर्ज की गई। मनीमाजरा में सबसे ज्यादा 21 पॉजिटिव केस सामने आए। सेक्टर 45 में 17, सेक्टर 41 में 12, सेक्टर 38 और 44 में 10-10, सेक्टर 39 में 7, सेक्टर 44 और 63 में 6-6, सेक्टर 49 में 8 और सेक्टर 8 में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हैल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक सोमवार को 3,868 लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवाई।

अब तक 94,411 लोग कोविड वैक्सीन लगवा चुके हैं। स्कूलों में सिर्फ स्टाफ को ही बुलाया जा रहा हैं।

मोहाली में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस

मोहाली जिले में अब तक सोमवार को सबसे ज्यादा 501 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वही 4 मरीजों की मौत हुई। ज्यादा केस मोहाली अर्बन से ही सामने आए हैं। सबसे ज्यादा केस की बात करें तो ट्राइसिटी में 24 घंटे में मोहाली में कोरोना पॉजिटिव के सबसे ज्यादा केस मिले हैं।