Home » Others » पंचकूला बेफिक्रा तो चंडीगढ़ में हालात बेकाबू, आज रात से नाईट कर्फ्यू

पंचकूला बेफिक्रा तो चंडीगढ़ में हालात बेकाबू, आज रात से नाईट कर्फ्यू

कोरोना के केस बढ़ने के बाद चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर (Administrator VP Badnore ) ने वॉर रूम मीटिंग (War Room Meeting) में अधिकारियों से बातचीत कर बुधवार से नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ट्राईसिटी में एक ही दिन में 868 की रिपोर्ट पॉजिटिव, तो  10 मरीजों की मौत का आकडा दर्ज किया गया है । सबसे ज्यादा मौतें मोहाली में हो रही हैं। मंगलवार काे जिले में 8 लोगों की मौत हुई और 326 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

कोरोना काल में पहली बार एक दिन में ट्राईसिटी में इतने लोगों की मौत हुई है। चंडीगढ़ में 319 मरीज संक्रमित पाए गए और 2 की मौत हुई है। वहीं देखा जाएं तो पंचकूला में प्रशासन ने अब तक Night Curfew पर कोई फैंसला नहीं लिया है। वहां पर भी केस लगातार बढ़ते जा रहें हैं। मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 223 नए मामले सामने आए हैं। इसमें से 169 मामले पंचकूला के हैं। पंचकूला में कोरोना से 156 मरीजों की मौत हो चुकी है।

पंचकूला के डीसी ने सभी विभाग के अधिकारियाें के साथ की मीटिंग, अब जिले में सभी तरह के प्राेग्राम (सामाजिक, एजुकेशनल प्राेग्राम, स्पोटर्स टूर्नामेंट) पहले मजिस्ट्रेट की परमिशन बेहद जरूरी कर दी गई है।

 

आज रात से चंडीगढ़ सिटी में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया जा रहा है। जिस दौरान किसी को भी गैदरिंग, पार्टी या गैर जरूरी कामों की अनुमति नहीं दी जाएगी।आगे अगर हर रोज कोरोना के मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो वीकएंड कर्फ्यू से लेकर भीड़ वाली मार्केट्स में ऑड-ईवन सिस्टम शुरू किया जा सकता है।

जो लोग बिना जरूरी काम के बाहर मिलेंगे तो उन पर कार्रवाई होगी।

आज से चंडीगढ़ में होटल व रेस्टोंरेंट  रात 10 बजे बंद करने होंगे। वहीं शराब के ठेके, रेस्टोरेंट और सभी तरह के क्लब भी रात 10 बजे बंद करने होंगे। प्रशासक की ओर से पुलिस अधिकारियों को कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासक ने पंजाब के साथ साथ चंडीगढ़ में बढ़ते रोगियों की संख्या पर चिंता व्यक्त की है।

उन्होंने जरूरत मंदों को वैक्सीन डोज लेने की भी अपील की है। उन्होंने कहा है कि चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से मुफ्त में टीका लगाया जा रहा है जिसके लिए अस्पतालों ने वाहन सेवा की व्यवस्था की है। सभी सरकारी अस्पतालों के साथ प्राईवेट अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन की जा रही है।

प्रशासक ने कहा कि यदि मरीजों की तदाद ऐसे ही बढ़ती रही तो अगले सप्ताह (Next Week)अपनी मंडियों और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों को बंद करने जैसे कठोर उपायों (strict action) के लिए विचार किया जा सकता हैं।

मंगलवार को हुई वार रुम की मीटिंग में सलाहकार मनोज परिदा, चीफ सेक्रेटरी होम अरुण कुमार गुप्ता, निगम के कमिशनर के के यादव सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

गौर हो कि आज रात से 10.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक लोगों के बाहर निकलने पर प्रतिबंध  (restriction) रहेगा। हालांकि अनिवार्य सेवाओं (Essential Services) में लगे लोगों को इससे छूट मिलेगी।