Home » Others » नगर निगम चंडीगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाईन अप्लाई, जानिए कितनी है भर्ती

नगर निगम चंडीगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाईन अप्लाई, जानिए कितनी है भर्ती

  • आखिर 10 साल बाद नगर निगम चंडीगढ़ में निकली सरकारी नौकरी

यूटी चंडीगढ़ की नगर निगम (Municipal Corporation Chandigarh ) में सरकारी नौकरी के लिए 8 अप्रैल से 172 कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसकी अंतिम तारीख 3 मई तक रखी गई है। जबकि 5 मई तक फीस जमा करवाई जा सकती है। भर्ती के लिए देश के किसी भी कोने से उम्मीदवार (Candidates) आवेदन कर सकता है। शर्त सिर्फ इतनी है कि उन्हें योग्यता  (eligibility) पूरी करनी होगी।

आवेदन कैसे करें

पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) की ओर से भर्ती की परीक्षा करवाई जाएगी। आवेदक चंडीगढ़ नगर निगम की ऑफिशियल वेबसाइट http://mcchandigarh.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है। पिछले दिनों वेबसाईट पर काफी रश था जिसके कारण स्लो प्रक्रिया हो रही थी लेकिन अब ऐसा नहीं हैं।

आयु सीमा

आवेदन करने के लिए कम से कम आयु 18 साल होनी चाहिए। साल 2016 से पहले नौकरी के लिए आवेदन की आयु सीमा 25 साल थी। लेकिन अब प्रशासन ने जनरल कैटगरी (General Category) के लिए सरकारी नौकरी में आवेदन करने की आयु सीमा बढ़ाकर 37 साल कर दी हैं। जबकि SC, ST कैटगरी के लिए आयु सीमा बढ़ाकर 42 साल की है।

चंडीगढ़ के युवाओं को कोई प्राथमिकता (Preference) नहीं दी गई है।

आफलाइन आवेदन ना भेजें

नगर निगम ने अधिसूचना जारी कर विभिन्न विभागों में 172 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक (Official website) वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आफलाइन (Offline) आवेदन मंजूर नहीं किए जाएंगे। साल 2010 के बाद अब नगर निगम सरकारी भर्ती (requirement ) करने जा रहा है।

41 क्लर्क की होगी भर्ती

172 पदों के लिए भर्ती होनी है उसमे 68 जनरल कैटगरी के पद हैं। इनमें सबसे ज्यादा (fireman ) फायरमैन की भर्ती होनी है। 41 क्लर्क के पद हैं। 81 फायरमैन के पद हैं।

बाकी जेई, ड्राफ्ट्समैन, जूनियर ड्राफ्ट्समैन, इंक्रोचमेंट विंग में सब इंस्पेक्टर और एसडीओ के पद शामिल हैं।

जानिए किस पद के लिए कितनी है भर्ती

  • एसडीओ(सिविल) -01
  • एसडीओ(हार्टिकल्चर) -02
  • अकाउंटेंट -02
  • सब इंस्पेक्टर -06
  • जेई(सिविल) -04
  • जेई (हार्टिकल्चर) -02
  • जेई (पब्लिक हैल्थ)- 05
  • जेई (इलैक्ट्रिीसिटी) -02
  • ड्राफ्टमैन -06
  • क्लर्क -41
  • स्टेनो टाइपिस्ट -05
  • डाटा एंट्री -02
  • पटवारी -01
  • हार्टिकल्चर सुपरवाइजर -02
  • जूनियर ड्राफ्टमैन -03
  • कंप्यूटर प्रोग्रामर -01