कोरोना में गरीबों के मसीहा और बालीवुड अभिनेता सोनू सूद आज बुधवार को कोरोना वैक्सीनेशन मिशन (Vaccination Mission) की प्रमोशन करने से पहले श्री हरमंदिर साहिब माथा टेकने पहुंचे। उन्होंने बताया कि यहां आकर देशवासियों के अच्छी सेहत के लिए वाहेगुरु के आगे अरदास की है।
श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद सूद ने मीडिया को बताया कि कोरोना से बचाव के लिए इंजेक्शन (Injection )लगाना चाहिए और नियमों (Covid-19 Guidelines) का सख्ती से पालना करना चाहिए। तभी वह अपने आप और देश के अन्य लोगों का बचाव कर सकते हैं।
किसान आंदोलन के जबाव में उन्होंने कहा कि किसान अपने हक के लिए के लिए आवाज उठा रहे हैं। सरकार को किसानों की आवाज सुननी चाहिए ताकि वह अपना आंदोलन समाप्त करें और अपने घरों में जा सके।आप को बता दें कि सोनू सूद भारत में वैक्सीनेशन मिशन को प्रमोट कर रहे हैं।
बुधवार को वर्ल्ड हेल्थ डे (World Health Day ) के मौके पर सोनू सूद अटारी बॉर्डर से फ्लैग ऑफ कर टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।
सोनू सूद ने बताया कि वह इस मिशन के साथ जुडऩे पर गर्व महसूस कर रहें है। गौरतलब है कि कोरोना काल में सोनू सूद जरूरतमंदों को मदद करने को लेकर सुर्खियों में आए थे। महिलाओं, बच्चों और गरीब लोगों के कल्याण के लिए अक्सर खास काम करते रहते हैं।