Home » Others » कोरोना की दूसरी लहर से टूटे ट्राइसिटी के सारे रिकॉर्ड

कोरोना की दूसरी लहर से टूटे ट्राइसिटी के सारे रिकॉर्ड

ट्राइसिटी यानी चंडीगढ़-मोहाली-पंचकूला में बुधवार को 1039 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ( Positive ) आई है। कोरोना के कारण 9 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। चंडीगढ़ के 399, मोहाली के 481 और पंचकूला के 159 पेशंट शामिल हैं।

चंडीगढ़ में अब तक सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस.

बुधवार को चंडीगढ़ सिटी में अब तक के सबसे ज्यादा  पॉजिटिव केस सामने आए है। जबकि दो की मौत हो गई है। अभी चंडीगढ़ में   पेशंट की संख्या  29197  तक पहुंच चुकी हैं। सेक्टर 45 में 28, सेक्टर 44 में 17, मनीमाजरा में 14, सेक्टर 49, 7 और 20 में 13-13, सेक्टर 47 में 12 और सेक्टर 15, 32, 33, 34, 40, 46 में 10-10 कोरोना पॉजिटिव केस मिले।

वहीं जीएमसीएच-32 के डिप्टी डायरेक्टर जसवीर सिंह  (Deputy Director Jasbir Singh)और उनकी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

मोहाली में रोज बढ़ रहे हैं पेशंट.

मोहाली में 481 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं 7 लोगों ने दम तोड़ा हैं। डीसी मोहाली गिरीश दयाल ने बताया कि नए पेशंट सामने आने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव पेशंट की संख्या बढक़र 29518 पर पहुंच गई है।

अकेले ढकोली में ही 102 मरीज हैं। इनके अलावा मोहाली शहर में 181 लोग संक्रमित पाए गए।

जबकि खरड़ में 91, घडुआं में 45, डेराबस्सी में 32, कुराली में 13, बूथगढ़ में 6, बनूड़ में 6 और लालड़ू में 5 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29518 पहुंच गई है।

पंचकूला में 159 नए पॉजिटिव केस.

सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि पॉजिटिव पेशंट को आइसोलेट कर दिया गया है। उनके संपर्क में आने वालों को ट्रेस किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अमरावती एनक्लेव में 3, बीड़ घग्गर में 2, चंडीमंदिर में 2, आईटीबीपी में 4, कालका में 1, खेतपराली में 1, कीरतपुर में 1, मानकटबरा में 1, एमडीसी-4 में 1, एमडीसी-5 में 6, नाडा मेें 2, पिंजौर में 5 पावर कॉलोनी में 1, रायपुररानी में 2, सेक्टर-10 में 2, सेक्टर-11 में 1, सेक्टर-12 में 3, सेक्टर-12 ए में 5, सेक्टर-15 में 1, सेक्टर-16 में 1, सेक्टर-17 में 2, सेक्टर-19 में 3, सेक्टर-2 में 1, सेक्टर-20 में 12, सेक्टर-21 में 5, सेक्टर-23 में 1, सेक्टर-24 में 1, सेक्टर-25 में 4, सेक्टर-26 में 3, सेक्टर-27 में 3, सेक्टर-28 में 3, सेक्टर-31 में 3, सेक्टर-4 में 3, सेक्टर-4 में 3, सेक्टर-6 में 3, सेक्टर-7 में 2, सेक्टर-8 में 7, सेक्टर-9 में 7 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।