Home » Videos » केवल दिवारों पर पेंटिंग्स बनाने से स्वच्छ नहीं होगा पंचकूला, उठाने पडेगें कड़े कदम

केवल दिवारों पर पेंटिंग्स बनाने से स्वच्छ नहीं होगा पंचकूला, उठाने पडेगें कड़े कदम

  • पंचकूला स्वच्छता अभियान की धज्ज्यिां उड़ाता सेक्टर-6 का पब्लिक टॉयलेट

पंचकूला सिटी को ब्यूटीफुल बनाने में नगर निगम कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। यहां तक कि विधायक और मेयर भी अपने शहर को ओर ज्यादा सुंदर बनाने के लिए पब्लिक से फीड बैक लेकर दिन रात प्रोजेक्ट्स बना रहे हैं।

वहीं नगर निगम ने बस क्यू शेल्टर और वॉल्स पर पेंटिंग्स करवाई है। लेकिन सेक्टर 6 की मार्केट में पब्लिक टॉयलेट की तरफ आज तक किसी का ध्यान नहीं गया हैं।

यूं तो पब्लिक टॉयलेट की बाहरी दिवार पर टंगा मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी शहर साफ हम सब की भागीदारी का बैनर नगर निगम पंचकूला के बड़े दावे जता रहा है लेकिन हकीकत यहां पर कुछ ओर ही नजर आती है।

टॉयलेट के सारे युनिरल्स पॉट पुरी तरह से गदंगी से भरे हुए हैं। फर्श टुटा और उखड़ा हुआ हैं। पॉट से अटैच पाईप भी बिखरे हुई हैं। दीवारों पर उगी घास और सीलन से ऐसा लगता है कि मैंटीनेस और क्लीनिंग करने के लिए कई दिनों से यहां कोई आया ही नहीं है।

जबकि पंचकूला में अभी हाल ही में जगह जगह पब्लिक से फीड़ बैक लेकर सिटी को स्वच्छता सर्वेक्षण सूची के टॉप नंबर पर लाने की मुहिम चलाई जा रही है।