Home » Videos » एमसी की लापरवाही से हजारों लीटर पानी हो रहा है बर्बाद

एमसी की लापरवाही से हजारों लीटर पानी हो रहा है बर्बाद

  • पंचकूला में पीने का हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद

गर्मियों में अकसर पंचकूला में पीने के पानी के लिए लोग जुझते रहते हैं। वहीं आज पंचकूला के सेक्टर 8-9 की डिवाईडिंग रोड पर पीने का हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है ।

सुबह मार्निंग वॉक के दौरान पार्क जा रहे लोगों ने इस बात को नोटिस किया और इसकी शिकायत संबधित ऑफिस दी । जबकि वीडियो पंचकूला सिटी में सोशल मीडिया पर खुब वायरल होता रहा।

वहीं पंचकूला के सोशल वर्कर सुभाष पपनेजा ने बताया कि सेक्टर 8-9 की डिवाईडिंग रोड पर डॉक्टर नौहरिया हॉस्पिटल के पास ड्रिकिंग वॉटर की मेन सप्लाई पाईप लाईन लीकेज हो जाने का वीडियों सोशल मीडिया पर मिला था, जो उनके ही पड़ोसियों ने बनाया था।

पानी की वेस्टेज का पता चलते ही उन्होंने हुडा ऑफिस और म्युनिसिपल कॉरपोशन पंचकूला के एक्सईएन और एसडीओं को मैसेज सेंड कर दिया है और जल्द ही डिपार्टमेंट की ओर से लीकेज ठीक होने की उम्मीद जताई हैं।

वहीं वीडियों में साफ देखा जा रहा है कि पाईप लाईन से साईकल ट्रैक भी पानी से भरा हुआ है और पानी अपने बहाव से डे्रेनेज मेन हॉल में जा रहा हैं। जबकि पानी से सडक़ और साइकल टै्रक डेमेज हो सकता है।

जबकि पंचकूला में अभी हाल ही में सेक्टर-12 के आरडब्ल्यूए प्रधान राकेश अग्रवाल ने  पेयजल की समस्या  का समाधान करवाने की एक्सईएन को मेल कर  गुहार लगाई थी