Home » Lifestyle » 16000 किमी का सफर तयकर सोलो बाइकर इंद्राणी पहुंची चंडीगढ़

16000 किमी का सफर तयकर सोलो बाइकर इंद्राणी पहुंची चंडीगढ़

सोलो बाइकर (Solo Lady Biker ) नाम इंद्राणी दाहाल (Indrani Dahal) उम्र 27 साल, वेस्ट बंगाल से बुलेट मोटर बाइक पर देशभर में टुअरिंग (Touring) करने निकली हैं। जिसकी शुरुआत 24 नंवबर 2020 से की।अब तक 17 स्टेट (State) जिनमें बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडि़सा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुंडुचेरी, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चार यूटी (दिल्ली, गोवा, दमन एंड दीव, दादर नगर हवेली) से ट्रेवल (Traveling) कर चंडीगढ़ पहुंची हैं।

सुखना लेक पर ट्राईसिटी (Tricity )की वुमन बाइकर्स (Bikers) से मुलाकात कर लोगों को बता रही हैं कि इंडिया में सोलो ट्रैवल करना कितना सुरक्षित  (Safe) है, खासतौर पर महिलाओं के लिए।

पंचकूला समाचार को इद्राणी ने बताया कि लॉकडाउन (Lockdown) में घर में रहकर बोर हो गई थी। सोचा, क्यों न इंडिया के हर स्टेट और यूटी को देखा जाए। भाई ने मोटिवेट (Motivate) किया कि अपने बाईक से घूमने चली जा और अलग सा एक्सपिरीएंस (Experiences) मिलेगा। बस निकल पड़ी अपना देश घुमने।

अब तक अकेली 16 हजार किमी का सफर तय कर चुकी हूं।

दाहाल ने बताया कि जून के महीने तक ट्रैवलिंग पुरी हो जाएगी। जिसमें मेरा  2 लाख के आसपास खर्च हुआ हैं। कोशिश करती हूं कि कॉस्ट कंटिंग (Cost-Cutting) कंरू। अब तक फैमिली फै्रंड्स (Family Friends) के पास ही ठहरी हूं।

सब से ज्यादा मुश्किल मुझे रामेश्वरम (Rameshwarm) में आई । जहां अकेली होने के कारण मुझे किसी भी होटल ने रूम नहीं दिया । काफी देर बाद बाइक के डॉक्यूमेंट्स (Documents) और अपने डॉक्यूमेंट्स दिखाने के बाद रूम मिला था।

रोड्स के मामले में सबसे ज्यादा बुरी हालत बैंगलुरू रोड्स (Bengaluru) की हैं। ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा है लेकिन यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। यहीं बात दिल को सबसे अच्छी लगती है।