Home » Others » Corona Wave: ट्राईसिटी में हर दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं हालात

Corona Wave: ट्राईसिटी में हर दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं हालात

  • जनता की लापरवाही से कोरोना सेंकेड वेव में फसा ट्राईसिटी

ट्राइसिटी में वीरवार को एक दिन में 1162 नए पॉजिटिव केस मिले, वहीं 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। मृतकों में 2 मोहाली, 2 पंचकूला  और 1 मरीज चंडीगढ़ का रहने वाला था। वहीं, नए पॉजिटिव केस में चंडीगढ़ के 324, मोहाली के 456 और पंचकूला के 382 मरीज शामिल हैं।

पंचकूला में 382 नए केस, 2 की मौत

पंचकूला सिटी में पिछले 24 घंटों में 382 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 2 मरीजों की मौत हुई है। अब तक जिले में 156 लोगों की कोरोना से मौत होने की संख्या दर्ज हैं। जिले में अब कोरोना के कुल 19 हजार 431 मरीज हो चुके हैं। वहीं 1167 मरीज एक्टिव कैटेगरी में है। अब तक 12 हजार 969 पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। सेक्टर-4 और सेक्टर-17 निवासी दाे मरीजाें की काेराेना से माैत हाे गई है। इनका काेविड नियमाें के तहत ही अंतिम संस्कार किया गया है। वहीं, वीरवार काे जिले में काेराेना के 382 नए मामले अाए हैं, जिसमें 239 मरीज पंचकूला के रहने वाले हैं।

चंडीगढ़ से आ रहे हैं लगातार 300 नए केस

वीरवार को सबसे ज्यादा 16 नए केस मनीमाजरा में मिले। सेक्टर-15 से 13, सेक्टर-40,56 में 11-11, सेक्टर-20,21,38 में 10-10 केस पॉजिटिव पाए गए। सेक्टर-35 से 9, सेक्टर-24,45,46, धनास से 8-8 केस पॉजिटिव पाए गए। सेक्टर-37 के 70 साल के बुजुर्ग को कॉर्नरी आर्टरी डिजीज थी। कोरोना पॉजिटिव होने के चलते मोहाली के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रह था। यहां पर उनका निधन हो गया।

चंडीगढ़ में लगातार तीसरे दिन भी 300 से ज्यादा केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। इससे पहले 6 अप्रैल को 319 और 7 अप्रैल को 399 पॉजिटिव मरीज मिले थे।आंकडों के हिसाब से देखा जाएं तो अब तक चंडीगढ़ में 29 हजार 521 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और 389 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं
जबकि इन घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं

सेक्टर-16 का मकान नंबर-652
सेक्टर-20 के 93 से 95
सेक्टर-28 का मकान नंबर-46
सेक्टर-29 का 1458/12
सेक्टर-37बी के 1169 से 1170
सेक्टर-45सी के 2167 से 2168/3
सेक्टर-46डी का 3392
सेक्टर-49ए के 403 से 406
सेक्टर-50 (प्रोग्रेसिव सोसाइटी) के 1157 से 1162
मौलीजागरां गांव के मकान नंबर-4471 से 4472
मनीमाजरा के सुभाष नगर का मकान नंबर-81/3

चंडीगढ़ में वैक्सीनेशन के लिए फ्री सर्विस

स्वास्थ्य विभाग ने शहर में रहने वाले बीमार लोगों को वैक्सीन डोज के लिए घरों से अस्पताल तक लाया जाएगा और डोज देने के बाद घरों तक पहुंचाने के लिए एंबुलेस की सर्विस पेश की है। इसमें 45 से 60 साल से अधिक उम्र वाले बीमार लोगों के लिए सुविधा दी जाएगी जो किसी न किसी गंभीर बिमारी से ग्रस्त है। विभाग द्वारा दिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर फ्री वाहन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। चंडीगढ़ में अस्पतालों में कोविड आईसीयू बेड फुल हो चुके हैं, शहर में इस समय तीन हजार से ज्यादा एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।

मोहाली जिले में 456 नए पॉजिटिव केस

मोहाली जिले में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में यहां 456 नए पॉजिटिव मरीज मिले है और 2 मरीजों की मौत हुई है। अब तक जिले में 29 हजार 974 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। जिसमें से अब तक 25 हजार 43 मरीज ठीक होकर अपने घर भी पहुंच चुके हैं। जबकि इस समय 4464 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिले में अभी तक 467 मरीजों की मौत हो चुकी है।