Home » Others » पीजीआई चंडीगढ़ – 12 अप्रैल से ओपीडी बंद, टेलीकंसल्टेशन नंबर से होगा इलाज

पीजीआई चंडीगढ़ – 12 अप्रैल से ओपीडी बंद, टेलीकंसल्टेशन नंबर से होगा इलाज

 

चंडीगढ़ में कोरोना के दिन प्रति दिन बढ़ते मामलों को देखते हुए पीजीआई ने 12 अप्रैल से ओपीडी (OPD) बंद करने का फैसला लिया है। पेशंट का सिर्फ टेलीकंसल्टेशन (Teleconsultation) से ही इलाज (Treatment )  किया जाएगा। पीजीआई के टेलीकंसल्टेशन नंबरों पर सुबह 9 से 10.30 बजे तक रजिस्ट्रेशन  (Registration) के बाद ही डॉक्टर मोबाईल पर सलाह (Advise) और इलाज करेंगे।

आप को बता दें कि जीएमसीएच-32 (GMCH-32) ने भी फिजिकल (Physical OPD)ओपीडी बंद कर दी है। वहीं, जीएमएसएच-16 में हर ओपीडी में सिर्फ 50 पेशंट देखे जा रहा है।

शुक्रवार को पीजीआई डॉयरेक्टर प्रो. जगतराम ने डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ Meeting कर निर्णय लिया है। पीजीआई में कोविड-19 के चलते टेलीकंसल्टेशन के अलावा जरूरत के हिसाब से पेशंट को फिजिकल देखने के लिए ओपीडी में बुलाया जा रहा था लेकिन अब इस पर रोक लगा दी है।

प्रो. जगतराम (Prof. Jagat Ram) का कहना है कि चंडीगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों से हालात बेहद गंभीर हुए है। इस समय पीजीआई के कोविड-19 अस्पताल में कोरोना के 170 पेशंट भर्ती हैं। वहीं, पीजीआई के कोविड-19 आईसीयू (ICU) के सभी बेड फुल हो चुके हैं।

ऑनलाइन पंजीकरण भी करवा सकेंगे

पुराने पेशंट वेबसाइट www.pgimer.edu.in पर जाकर कार्ड पर दर्शाए CR नंबर को दर्ज करवाएंगे। उसके बाद  Generate OTP बटन पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) पर एक ओटीपी आएगा। अगर मोबाइल पर किसी कारण ओटीपी नहीं मिलता हैं तो दोबारा रजिस्टर्ड करने या मोबाइल नंबर सही करने के लिए आपको फोन नंबर 0172-2756594 पर रजिस्टे्रशन डिपार्टमेंट (Registration Department ) से संपर्क करना होगा। इसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है। नए पेशंट्स को व्हाट्सएप (Whatsapp)  सुविधा वाले मोबाइल नंबर को पोर्टल (portal) पर रजिस्टर्ड (registered) करना होगा।

इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं

  • (New OPD )न्यू ओपीडी  0172-2755991
  • (Advance Eye Care Center And DDTC)  एडवांस आई केयर सेंटर एडं डीडीटीसी 0172-2755992
  • (Advance Cardiac Center) एडवांस कार्डियक सेंटर 0172-2755993
  • (Advance Pediatric Center) एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर 0172-2755994
  • (Oral Heal Center) ओरल हेल्थ सेंटर 0172-2755995