Home » Others » सीबीएसई बोर्ड 10वीं एग्जाम हुए रद्द, स्टूडेंंट प्रमोट होंगे; 12वीं के एग्जाम टाले

सीबीएसई बोर्ड 10वीं एग्जाम हुए रद्द, स्टूडेंंट प्रमोट होंगे; 12वीं के एग्जाम टाले

कोरोना  (COVID-19 ) के बढ़ते  मामलों को देखते हुए सरकार ने सीबीएसई (CBSE) की 10वीं परीक्षाएं टाल दी हैं। 10वीं के सभी छात्र प्रमोट (Promote) किए जाएंगे। 12वीं बोर्ड एग्जाम  फिलहाल टाल दी गई हैं। इसे लेकर 1 जून को रिव्यू (Review) होगा, तब तय किया जाएगा कि क्या करें। परीक्षा होने की स्थिति में छात्रों को 15 दिन इसकी जानकारी (information ) दी जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने इस मामले को लेकर एजुकेशन मिनीस्टर रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Nishank Pokhriyal )और सीबीएसई के ऑफिसर्स के साथ आज, 14 अप्रैल 2021 को मीटिंग की थी।

 

आखिरकार देश भर से हो रही मांग को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड एग्जाम को फिलहाल कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। सरकार द्वारा यह फैसला प्रधानमंत्री मोदी की एजुकेशन मिनीस्टर डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और सीबीएसई बोर्ड के ऑफिसर्स के साथ  किया हैं।

4 मई से सीबीएसई-बोर्ड एग्जाम

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से थी। लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड के एग्जाम टाले  हैं। इससे पहले ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को टालने की मांग कर चुकी है। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम ऑफलाइन होने है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर #cbseboardexams2021  स्टूडेंट्स कैंपेन भी चला  हैं।