Home » Videos » शाम 6 बजे बंद रहेंगे बाजार तो खुले रहेंगे शराब के ठेके

शाम 6 बजे बंद रहेंगे बाजार तो खुले रहेंगे शराब के ठेके

Liquor shops will remain open after 6 PM in Panchkula कोरोना महामारी कि दूसरी वेव के चलते दिन-प्रतिदिन देशभर में लाखों मामले सामने आरहे है। इसी बिच हरियाणा सरकार द्वारा एक बड़ा लिया गया। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए भीड़भाड़ वाले बाज़ारों को शाम 6 बजे बंद करने के आदेश दिए गए है। लेकिन शराब के ठेको को अब शाम 6 बजे के बाद भी खोले रखने कि इजाज़त दी गयी है।

भीड़-भाड़ वाले इलाको में अब जिला के उपयुक्त तय करेंगे के ६ बजे के बाद कोनसी दुकाने खुली रहेगी कोनसी बंद। सरकार ने जिला उपायुक्तों को कहा है कि भीड़-भाड़ वाले बाजारों में पर्याप्त संख्या में दवा की दुकानें तथा किराने की दुकानें खुली रखने के लिए आवश्यकतानुसार अनुमति दी जाए। निर्धारित समय के बाद रेस्टोरेंट व खाने की जगहों को केवल होम डिलीवरी के लिए खुले रखने की अनुमति होगी।

सरकार द्वारा किये जा रहे पर्याप्त प्रयासों के बाद भी कोरोना मामलो कि दर में कमी नहीं आरही है। जिस कारन कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती से पेश आरही है। कोरोना के मामलों को देखते हुए पुलिस कोई ढील न बरते। यदि किसी भी स्थान पर नियमों का उल्लंघन होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।