पंचकूला की कोविड लैब में आज 368 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हुई पुष्टि। जिसमे 212 पुरुष व 156 महिलाएं शामिल हैं।
पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि। काबिलेजिक्र है कि पंचकूला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
कोरोनाग्रस्त मरीज़ों की संख्या में बड़ा इज़ाफ़ा हुआ है।
आज पंचकूला के मोगीनन्द में 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला,मानकियाँ में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला व घाटीवाला गावँ में 88 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है।
पंचकूला में अबतक 183 लोगों की कोराना संक्रमण से हो चुकी है मौत। इसके साथ ही पंचकूला में कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीजों की संख्या में भी तेजी से इज़ाफा हो रहा है।
पंचकूला में मौजूदा समय में 2625 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ हैं।
जबकि 16297 ऐसे मरीज़ है जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
पंचकूला जिले में अब तक 265446 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
वहीं अबतक 234 स्वास्थ्य कर्मी भी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में।