Home » Videos » पंचकूला में शाम को दूकानें बंद तो ठेकों पर लगी लंबी कतारे

पंचकूला में शाम को दूकानें बंद तो ठेकों पर लगी लंबी कतारे

कोरोना महामारी ( Covid Epidemic ) को लेकर जिला प्रशासन के आदेश अनुसार शनिवार को पंचकूला जिले भर में डीसी मुकुल कुमार व डीसीपी मोहित हांडा ने सरप्राइज विजिट (Surprise Visit)  की। इस दौरान उन्होंने पंचकूला के अलग अलग सेक्टरों जैसे 7, 9, 10, 11, 14 व 15 का दौरा किया। जिसमें खासकर मार्केट्स का मुआयना किया गया। इस मौके पर जो कुछ दुकानें खुली थीं। लेकिन डीसी और डीसीपी को देखते ही शॉप्स (Shops ) के शटर गिरने लगे। ज्यादातर ने अपना सामान अंदर रखना शुरू कर दिया। कुछ शॉप्सकीपर्स को डीसी व डीसीपी ने बुलाकर डांटा और वॉर्निंग भी दी गई। पंचकूला में इतनी सख्ती के बावजूद ज्यादातर ठेके (Liquors Shops ) साढ़े छह बजे ही बंद हुए। इन ठेकों पर पब्लिक की ज्यादा भीड़ ही नजर आई।

जिसके बाद पंचकूला की ज्यादातर मार्केट में पुलिस वालों की जिप्सियां हूटर बजाकर घूमने लगीं।

गौर हो कि कोविड को लेकर जारी आदेश के बाद शुक्रवार से पंचकूला प्रशासन ने नई (SOP) एसओपी जारी कर दी है। अब मार्केट की दुकानें शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी। (Dairy Products) डेयरी प्रोडक्ट से संबंधित दुकानें ही रात 9.30 बजे तक खुलेेंगी। इसके अलावा ग्रोसरी, (Grocery) सब्जी, फल, अंडे-मीट की दुकानें रात 8 बजे तक खुलेंगी। इसके अलावा दवाई की दुकानें और नर्सिंग होम व अस्पताल 24 घंटे खुले रहेंगे।

रेस्टोरेंट व इंटिंग प्वाइंट शाम 6 बजे से 9.30 बजे तक खुले तो रहेंगे लेकिन वे सिर्फ डिलीवरी की सुविधा रख सकेंगे। शाम 6 बजे के बाद किसी भी रेस्टोरेंट, होटल या इटिंग प्वाइंट वाले किसी को कोई खाना नहीं खिला सकेगा।

सेक्टर-15 की आयरन मार्केट में शॉप्स थी खुली

आयरन मार्केट की कुछ शॉप्स शाम 6 बजे के बाद भी खुली पाई गई। जबकि सरकार व प्रशासन के निर्णय का शॉप्सकीपर्स द्वारा प्रोटेस्ट किया जा रहा है। उनका मानना है कि सरकार व प्रशासन को रात 10 बजे तक शॉप्स खोलने की परमिशन दी जानी चाहिए।

 

हालांकि पंचकूला में इतनी सख्ती के बावजूद ज्यादातर ठेके साढ़े छह बजे ही बंद हुए। इन ठेकों पर पब्लिक की ज्यादा भीड़ ही नजर आई। क्योंकि दिन ढ़लने के बाद ही ठेकों पर भीड़ नजर आती है। ऐसी खबरें मिल रही हैं कि पुलिस ने खुद जाकर कई ठेकों को खुद बंद करवाया ।