कोरोना वायरस महामारी में जहां हर आम आदमी और सामाजिक संस्थाएं (Charitable Societies) कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों की मदद कर रहीं है। वहीं मानवता के दुश्मन रेमडेसिविर (Remdesivir Injection ) इंजेक्शन और ऑक्सीजन (Oxygen ) की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रही है।
ऐसा ही मामला दिल्ली पुलिस ने आज सोमवार की दोपहर के आसपास तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। न्यज एंजेसी (News Agency) के अनुसार आरोपियों के कब्जे से 7 इंजेक्शन बरामद किए है।
Delhi: 3 arrested for black marketing of Remdesivir, 7 vials seized. They used to sell Remdesivir at Rs 70,000 per piece. Case registered, probe on. 2 of them, Likhit Gupta & Anuj Jain ran medical stores in Daryaganj & Chandni Chowk respectively; the 3rd, Akash Verma's a jeweller pic.twitter.com/p7aU0Bq7dJ
— ANI (@ANI) April 26, 2021
दिल्ली पुलिस ने बताया कि 70,000 रुपये प्रति पीस के हिसाब से रेमडेसिविर के इंजेक्शन बेचते थे। आरोपियों की पहचान ललित गुप्ता, अनुज जैन और आकाश वर्मा के रूप में हुई है। आरोपी दरियागंज और चांदनी चौक में मेडिकल स्टोर चलाते हैं जबकि आकाश ज्वैलर्स का बिजनेस करता हैं। गौर हो कि कोरोना के मरीजों को लगने वाले रेमडेसिविर के इंजेक्शन को तय कीमत से उपर बेचा जा रही हैं। पिछले दिनों चंडीगढ़ और पंचकूला में भी ऐसे आरोपियों के खिलाफ धरपकड़ की कार्यवाही हुई थी