Home » Others » कांगड़ा, ऊना, सोलन और सिरमौर में 10 मई तक नाइट कर्फ्यू

कांगड़ा, ऊना, सोलन और सिरमौर में 10 मई तक नाइट कर्फ्यू

हिमाचल प्रदेश में कोरोना में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ( State Government)  ने 4 जिलों कांगड़ा, ऊना, सोलन और सिरमौर में 27 अप्रैल मिड नाईट से 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। यह कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लगेगा। यह चारों जिले अन्य राज्यों की बाउंडरी (Boundary) के साथ लगते हैं। नाइट कर्फ्यू को लेकर सरकार अलग से एसओपी SOP जारी करेगी।

रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कैबिनेट मिनीस्ट्री  (Cabinet ) के साथ मीटिंग की। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
जिन चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है वहां पर कोरोना के एक्टिव केस एक हजार से ज्यादा है। कांगड़ा में कोरोना के सबसे ज्यादा 2805 सक्रिय मरीज है, सोलन में 2264, सिरमौर में 1259 और ऊना में 1002 सक्रिय मामले है।

मीटिंग में यह तय हुआ है कि बाहरी राज्य में आने वाले सभी लोगों को अब अपने साथ 72 घंटों के भीतर आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट लानी होगी। अब सरकार ने इसे अनिवार्य (Mandatory) कर दिया है।

जिसमें यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश में आने वाले किसी व्यक्ति ने अगर कोविड आरटी-पीसीआर टेस्ट नहीं करवाया है तो उसे अपने घर पर 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन रहना होगा, उनके पास घर आने के 7 दिन के बाद स्वयं टेस्ट करवाने का ऑप्शन भी होगा और यदि टेस्ट नेगेटिव पाया जाता है तो उन्हें होम क्वारेंटाइन (Home Quarantine) में रहने की जरूरत नहीं है।

इसके लिए भी विभाग अलग से एसओपी जारी कर सकता है। ये भी फैसला लिया गया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों  (Urban and Rural Area) में स्थानीय निकाय (Local Body) अपने-अपने क्षेत्र में एसओपी और दिशा-निर्देशों को प्रभावी रूप से लागू करने में शामिल होंगे। उनके पास उल्लंघन (Violation ) करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई (Legal Activity) करने का अधिकार होगा।