इंटरनेशनल शूटर international Shooter दादी चंद्रो तोमर Dadi Chandro Tomar की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। जिसकी जानकारी उन्होनें खुद सोशल मीडिया पर दी हैं।
दादी चंद्रो तोमर कोरोना पॉज़िटिव हैं और साँस की परेशानी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं । ईश्वर सबकी रक्षा करे – परिवार
— Dadi Chandro Tomar Memorial (@realshooterdadi) April 26, 2021
फिलहाल मेरठ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। एक हिंदी समाचार को इंटरव्यू interview के दौरान उनकी पोती शूटर सीमा तोमर Seema Tomar ने बताया कि दादी को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी। लेकिन अब तबीयत ठीक बताई जा रही है। जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी।
आपको बता दें कि इंटरनेशनल और नेशनल लेवल international and national level पर 50 से अधिक पदक जीतकर कामयाबी हासिल करने वाली इंटरनेशनल शूटर दादी चंद्रो तोमर उत्तर प्रदेश के बागपत के जौहड़ी गांव की रहने वाली हैं।
उधर, जैसे ही दादी के ट्विटर पर इसकी जानकारी दी गई तो उनसे जुड़े लोगों ने दादी के लिए अलग-अलग ट्वीट कर उनके स्वास्थ्य की कामना की।
मूलरूप से शामली के गांव मखमूलपुर में शूटर दादी का जन्म 1 जनवरी 1932 को हुआ। दादी की सोलह साल की उम्र में जौहड़ी के किसान भंवर सिंह से शादी हो गई थी। आगे भरे-पूरे परिवार में निशानेबाजी सीखने की दिलचस्प कहानी रही थी।
साल 1998 में जौहड़ी में शूटिंग रेंज की शुरुआत डॉ. राजपाल सिंह ने अपनी लाडली पौत्री शेफाली तोमर Shefali Tomar को निशानेबाजी सिखाने के की थी। वह रोज घर से शूटिंग रेंज तक जाती थी। शेफाली शूटिंग सीखती और पास ही बैठ कर चंद्रो तोमर देखती रहती थी। वहीं एक दिन चंद्रो तोमर ने एयर पिस्टल Air pistol शेफाली से लेकर खुद निशाना लगाया। पहला निशाना दस पर लगा।
बस फिर क्या …दादी चंद्रो तोमर की निशानेबाजी का सफर शुरू हो गया था। उसके बाद बॉलीबुड Bollywood में उनके नाम से फिल्म भी बनी थी।