चंडीगढ़ की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर (MP Kirron Kher) इन दिनों कैंसर से जूझ रहीं हैं। वह अपना इलाज मुबंई में करवा रही हैं। ऐसे में किरण खेर ने वेंटिलेटर (Ventilator) की तत्काल खरीद के लिए अपने MPLADS Funds एमपीएलएडी फंड्स से चंडीगढ़ प्रशासन को 1 करोड़ रुपये का खर्च डोनेट Donate करने को कहा ।
सांसद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी।
With hope and prayers in my heart, I am donating Rs. 1 crore from MPLADS to the PGI Chandigarh towards the immediate purchase of ventilators for COVID-19 patients. I stand solidly with #MyCity #MyChandigarh #MyPeople @MoHFW_INDIA @BJP4India pic.twitter.com/HXVk0Y8zDH
— Kirron Kher (Modi Ka Parivar) (@KirronKherBJP) April 27, 2021
उन्होंने लिखा मैं अपने दिल से प्रार्थना और आशा करती हूं, और कोविड -19 पेशंट्स के लिए वेंटिलेटर की तत्काल खरीद हेतु पीजीआई,चंडीगढ़ (PGIMER,Chandigarh) को एमपीएलएडी से 1 करोड़ रूपए दान कर रही हूं।
आप को बता दें कि यहां किरण खेर इंग्लिश में एक (Word Donating ) वर्ड डोनेटिंग लिख गई। जिसके बाद उनके सोशल मीडिया हैंडल पर एक के बाद एक लोगों ने कॉमेंट्स करने शुरू कर दिए।
टीके भट्ट ने कॉमेंट में लिखा कि
First of all, MPLADs Fund is a taxpayer's money, you can't donate this money but whatever you did is called "allocation", this funds is not your personal money so don't be a fooled and don't make others.
— tkb🇮🇳🇮🇳 (@bhatvicky73) April 27, 2021
सबसे पहले, एमपीएलएडी फंड टैक्सपेयर्स का पैसा है, आप इस पैसे को डोनेशन नहीं कह सकते हैं लेकिन आपने जो कुछ भी किया है उसे आवंटन कहा जाता है, यह धन आपका व्यक्तिगत पैसा नहीं है इसलिए मूर्ख मत बनो और दूसरों को मत बनाओ।
वहीं वेद नायक ने लिखा कि
"Allocate" not "donate". If and when you spend money from your own riches, then you call it as "donate", not when you are giving taxpayers' money of MPLADS back to them.
— Ved Nayak (@catcheronthesly) April 27, 2021
(Donate) दान नहीं आवंटित कहें। यदि आप अपने स्वयं के धन से पैसा खर्च करते हैं, तो आप इसे दान (डोनेशन) कहते हैं, न कि तब जब आप करदाताओं के पैसे एमपीएलएडी को वापस दे रहे हैं।
शालिनी ने कॉमेंट में लिखा कि
https://twitter.com/Dastaan1234567/status/1387111834621124609
खुद के खाते से दान होता हैं या यह तो पब्लिक का फंड है
राजेश सुद ने भी पुछा मैडम सच में दान दे रहे हो।
Donate? Seriously?
— Raj (@SoodRaajesh) April 27, 2021
उसके बाद सांसद साहिबा को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने फिर पोस्ट शेयर की।
Some people mentioned that i should have written allocated (they are right). It is an allocation of the funds from MPLADS. Thank you for pointing it out. https://t.co/tEAPkcVo7V
— Kirron Kher (Modi Ka Parivar) (@KirronKherBJP) April 27, 2021
जिसमें उन्होंने लिखा कि कुछ लोगों ने कामेंट किया कि मुझे आवंटन लिखना चाहिए (वे सही हैं)। यह एमपीएलएडी से राशि का आवंटन है। इसे बताने के लिए आप सब का धन्यवाद।