Home » Others » अब चंडीगढ़ प्रशासन करेगा कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को सम्मान

अब चंडीगढ़ प्रशासन करेगा कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को सम्मान

चंडीगढ़ प्रशासन (Chandigarh Administration ) ने कोरोना के खिलाफ चेन तोडने की एक अनूठी पहल की शुरूआत की है। प्रशासन ने बुधवार को उन लोगों को प्रोत्साहन (Motivate) देने की घोषणा की, जिन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination )  की दोनों डोज ले ली हैं और बकायदा अपने घरों के बाहर पोस्टर चिपकाकर  (Poster Drive) अवेयर भी किया है। उन्होंने रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन Residents Welfare Association) से कहा है कि अपनी-अपनी लोकैलिटी Locality में वह ऐसे पोस्टर/स्टिकर बांटें और वैक्सिनेशन कराने वाले परिवारों को सम्मानित करें ताकि जल्द-से-जल्द इस कोरोना महामारी से निपटा जा सके।


यूटी सलाहकार मनोज परिदा (UT Adviser Manoj Parida ) ने बताया है कि इस ड्राइव में सभी निवासियों को अपने घरों के बाहर एक पोस्टर लगाना होगा कि उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन की डोज (Dose) लगवा ली है। जिससे आम लोगों में भी कोवीशील्ड वैक्सीनेशन लगवाने की अवेयरनेस (Awareness)  आएगी। जिन्होंने ऐसे पोस्टर लगाए हैं उन्हें बकायदा रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन Residents Welfare Association) की ओर से सम्मानित (Appreciate) भी किया जाएगा।

बता दें कि जब से चंडीगढ़ में वैक्सीनेशन शुरू हुआ है,  अब तक 2,90,930 डोज कोवीशील्ड की मिल चुकी हैं। इसी तरह अब तक शहर में 1,90,855 वैक्सीन की डोज की खपत हो चुकी है और कुल 1,85,248 लोग कोवीशील्ड वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं।
गौर हो कि राजस्थान में जोधपुर म्युनिसिपल कार्पोरेशन (नार्थ) (Jodhpur Municipal Corporation (North) ने पोस्टर चिपकाने शुरू कर दिए हैं जिन पर यह लिखा गया हैं कि इस घर के सभी निवासियों ने टीका लगाया  है।