कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन द्वारा लगायी गयी तमाम पाबंदियों के बावजूद हर रोज़ लाखों मरीज महामारी की चपेट में आरहे है और हज़ारों की मौत हो रही है।
पंचकूला में आज एक साथ 23 कोरोना संक्रमित मरीज़ों के शवों का दाह संस्कार किया गया। नगर निगम के SI अजय सूद ने बताया कि प्रतिदिन 15 से 16 शव कोरोना संक्रमित मरीज़ों के आते थे। पर आज 23 शव एक साथ आए हैं। इसलिए सेक्टर-20 वाला शमशान घाट फूल होने की वजह से हमने 8 शवों का दाह संस्कार सेक्टर 28 के शमशान घाट में किया गया है।
पंचकूला जिले में अब तक कुल 194 कोरोना मरीज अपनी जान गवा चुके है। प्रशासन द्वारा कोविड मरीजों के शवों के संस्कार के लिए सेक्टर 20 के शमशान घाट को तय किया है। लेकिन वीरवार को एक साथ 23 कोरोना संक्रमित मरीज़ों के शव आने से सेक्टर 20 का श्मशान घाट फुल होगया था जिसके बाद सेक्टर 28 के श्मशान घाट में लाया गया और उनका दाह संस्कार किया गया।