Home » PassengerTrain » Covaxin और Covishild कोनसी वैक्सीन बेहतर?

Covaxin और Covishild कोनसी वैक्सीन बेहतर?

भारत में कोरोना की दो वैक्सीन दी जा रही हैं। इनमें से एक है सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड (Covishield) और दूसरी है भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin)। लेकिन लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि कौन सी वैक्सीन लगवाई जाएं कोविशील्ड या कोवैक्सीन?

जानने के लिए यह वीडियों देखें और शेयर करें। वीडियों देखने के बाद हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब (Subscribe) करना ना भुलें।

In Video: Covaxin vs Covishield which Vaccine is better?

आप को याद दिला दे कि भारत ने जनवरी 2021 में अपने कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत की थी। देश में अब तक 154 मीलियन से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है और करोड़ों की तदाद में डोज दूसरे देशों में भेजी गई हैं।

हम आप को बता दे कि दोनों वैक्सीन का मेडिकल जर्नल लैंसेट ने रिव्यू किया था। दोनों वैक्सीन सेफ हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के तय मानकों पर खरा उतरती हैं।
अब कोविशील्ड और कोवैक्सीन, दोनों में क्या अंतर है और कौन सी ज्यादा बेहरत है। आइए इसे हम आप को समझाते हैं।