- लॉक डाउन में घर पर ही बनाए रेस्टोरेंट जैसा फास्ट फुड
कोरोना की सेकंड वेव के कारण प्रशासन ने बाहर आने जाने पर पाबंदियां लगा दी है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन ने होटल, रेस्टोरेंट, ईट आउट प्लेसिस भी बंद करने का फैसला लिया। ज्यादातर लोग बाहर का खाने से भी डर रहे हैं तो ऐसे में आप अपने घर पर ही अलग-अलग डिशेज ट्राई कर सकते हैं। घर पर वक्त बिताते हुए भूख भी कुछ ज्यादा ही लगती है और बार-बार कुछ अलग खाने का मन करता है। अगर आप खाने में एक्सपेरिमेंट करना चाहते है तो यह समय उसके लिए परफेक्ट है।
पिज्जा बच्चे और युवाओ को बेहद ही पसंद है। आप पिज्जा खाने के शौकीन है और अपने लिए कुछ स्पेशल तलाश रहे हैं तो आप भी ब्रेड पिज्जा की यह होममेकर-इंदु गर्ग (Homemaker – Indu Garg) की यह रेसेपी घर पर ज़रूर बनाए।