कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों (Trains) की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। अब चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों को अगले आदेशों तक रोका गया है। वहीं अंबाला से रेलवे ने जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनों को अगले आदेशों तक बंद कर दिया है। वाया अंबाला विभिन्न राज्यों में जाने वाली ये ट्रेनें 9 मई से रद्द रहेंगी। जिसका कारण कम यात्रियों की संख्या बताई जा रही हैं। रेलवे अधिकारियों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से 20 से 25 पैसेंजर ही आ रहे थे जिसके कारण इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।
In Video: Covaxin vs Covishield which Vaccine is better?
चंडीगढ़ से नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खबर है कि यहां से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 9 मई को सुबह रवाना तो होगी लेकिन यह वापस नहीं आएगी।
इसी तरह 9 मई को चंडीगढ़ से नई दिल्ली सुबह 6.50 पर जाने वाली 02006 शताब्दी एक्सप्रेस यहां से रवाना होगी लेकिन वह भी वापस नहीं आएगी।
इसके अलावा 02005 नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस जो शाम को 5.20 पर चलती है, वह भी 9 मई को नहीं आएगी।
लखनऊ और पटना जाने वाली ट्रेनें कैंसिल
चंडीगढ़ से लखनऊ जाने वाली दो ट्रेनों और पटना जाने वाली पाटलीपुत्र एक्सप्रेस को कम यात्री मिलने के कारण कैंसिल किया गया है। इन ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या कम हो गई थी जिसके कारण इन्हें अगले आदेश तक कैंसिल किया गया है।
यह ट्रेन रहेगी कैंसिल
- ट्रेन नंबर-2011 चंडीगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस जो शाम को 6.20 पर जाती है, वह 9 मई को नहीं जाएगी। 10 से यह कैंसिल हो जाएगी।
- 02012 नई-चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस जो सुबह 11.05 पर नई दिल्ली से चंडीगढ़ आती है, वह 9 मई से कैंसिल हो जाएगी।
- जनशताब्दी भी 9 मई को दिल्ली से वापस नहीं आएगी। यह 10 से कैंसिल हो जाएगी।
नेता जी एक्सप्रेस चलती रहेंगी
वहीं रेलवे के अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के लिए कालका से हावड़ा तक जाने वाली नेता जी एक्सप्रेस अभी चलती रहेगी। यह ट्रेन हिमाचल, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश ,बिहार और बंगाल के इलाकों को कवर करती है और इस ट्रेन के चलने से लोगों को राहत मिलेगी
कालका-शिमला ट्रैक की ट्रेन भी हुई कैंसिल
World Heritage के नाम से नैरो-गेज (कालका शिमला रेलवे ट्रैक) पर चलने वाली रेल मोटर कार स्पेशल (ट्रेन संख्या 04505-04506) समेत इसी रूट पर चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल (ट्रेन संख्या 04515-04516) भी कैंसिल किया गया है।
इससे पहले कालका से शिमला के बीच चलने वाली दो अन्य ट्रेनों को भी रेलवे ने कैंसिल किया था।