Home » Others » प्राइवेट हॉस्पिटल की मनमानी नहीं चलेगी, प्रशासन हुआ सख्त, यहां करें कार्यवाही

प्राइवेट हॉस्पिटल की मनमानी नहीं चलेगी, प्रशासन हुआ सख्त, यहां करें कार्यवाही

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं और मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है तो इस कोरोना महामारी में एक तरफ कई संगठन और वॉलंटियर दूसरों की मदद करने में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर कई प्राइवेट हॉस्पिटल इसे अवसर समझकर लोगों से खूब पैसे वसूल रहे हैं।

प्रशासन ने कोरोना इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में रोजाना के रेट निर्धारित कर रखे हैं। बावजूद निजी अस्पतालों  लाखों रुपये के बिल बना रहे हैं। जो पैसा देना बंद कर देता है उससे ऑक्सीजन खत्म हो जाने का डर दिखाकर बेड खाली करा लेते हैं तो इसे देखते हुए प्रशासन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की करेगा।

प्रशासन ने निजी हॉस्पिटल के लिए जारी की गाइडलाइंस

हॉस्पिटल को निर्धारित गाइडलाइंस के तहत ही पेशेंट का इलाज करना होगा। यह कोविड केयर के पैकेज होंगे। इस पैकेज में बेड, फूड, माॅनीटरिंग, नर्सिंग केयर, डॉक्टर विजिट, इनवेस्टिगेशन शामिल रहेगा। पैकेज में को-मोर्बिड पेशेंट की मेडिकल केयर सुपोर्टिव केयर मेडिसिन और एक डायलिसिस भी शामिल रहेगी। यह कोविड केयर के दौरान ही रहेगा। पैकेज रेट के बाद कोई भी किसी तरह की लापरवाही नहीं की जा सकती

निजी अस्पताल के लिए निर्धारित रेट, सामान्य मरीज से प्रतिदिन चार्ज

जो पेशेंट कम लक्षण के साथ हॉस्पिटल आते हैं। हल्के बीमार हैं उन्हें अगर एक दिन के लिए दाखिल करना होता है तो उनसे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल प्रतिदिन 5500 और नॉन एनएबीएच 4500 चार्ज कर सकते हैं।

लंबे समय तक दाखिल रहने पर प्रतिदिन चार्ज, सामान्य मरीज

एक सामान्य मरीज जिसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मरीज को आइसोलेशन बेड, सुपोर्टिव केयर और ऑक्सीजन की जरूरत है। उससे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल नौ हजार रुपये से ज्यादा नहीं लेगा। इसमें 1200 रुपये की पीपीई किट भी शामिल रहेगी। वहीं जो हॉस्पिटल एनएबीएच से एक्रीडिटिड नहीं है उससे आठ हजार रुपये लिए जा सकते हैं। इसमें भी पीपीई शामिल रहेगी।

गंभीर मरीज

मरीज जो आईसीयू में है लेकिन वेंटिलेटर की जरूरत नहीं है उससे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल 14 हजार जिसमें 2000 पीपीई के शामिल रहेंगे। वहीं नॉन एनएबीएच एक्रीडिटिड 13 हजार रुपये ले सकते हैं। इसमें दो हजार रुपये पीपीई के भी शामिल रहेंगे।

अत्यंत गंभीर मरीज

ऐसे मरीज जो आईसीयू में हैं और वेंटीलेटर केयर की जरूरत भी है उनसे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल 16500 रुपये चार्ज कर सकते हैं। इसमें दो हजार रुपये पीपीई के लिए शामिल रहेंगे। जबकि नॉन एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल 15 हजार रुपये चार्ज करेंगे। इसमें भी दो हजार पीपीई के लिए शामिल रहेंगे। अलग से वसूल नहीं कर सकते।

यहां करें शिकायत

प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी कंट्रोलर पीसीएस अधिकारी जगजीत सिंह को प्राइवेट हॉस्पिटल कोऑर्डिनेटिंग का चार्ज दिया गया है। यह इन हॉस्पिटल में बेड और ऑक्सीजन सप्लाई की मॉनीटरिंग करेंगे। इन हॉस्पिटल संबंधी कोई दिक्कत रहती है तो इन्हें शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा डीसी मनदीप सिंह बराड़ को भी इस संबंध में शिकायत कर सकते हैं। महामारी एक्ट के तहत प्रशासन ने रेट निर्धारित कर रखे हैं। जिसके तहत उल्लंघन पर कार्रवाई भी उसी के तहत होगी।