Home » Others » चंडीगढ़ प्रशासन ने बिजली के बिल भरने में दी राहत, बढ़ाई लास्ट डेट

चंडीगढ़ प्रशासन ने बिजली के बिल भरने में दी राहत, बढ़ाई लास्ट डेट

चंडीगढ़ में इलेक्ट्रीसिटी कंज्यूमर Electricity Consumer  के लिए प्रशासन ने बिल Bill भरने के लिए राहत दी है। दरसअल जिन लोगों के इलेक्ट्रिीसिटी के बिल Due Date ड्यू डेट 4 मई से लेकर 11 मई के बीच में है। वह अब 18 मई तक अपना बिल जमा करा सकेंगे।

कोरोनावायरस की वजह से सभी संपर्क सेंटर को 11 मई तक बंद रखा गया है, इसलिए बिजली विभाग ने बिल भरने के ड्यू डेट को आगे बढ़ा दिया है।

Image
चंडीगढ़ में आज और कल वीकएंड लॉकडाउन रहेगा। जरूरी सामान Essential Commodities की दुकानें दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी। सुखना लेक पर लोगों की एंट्री नहीं होगी।

लेकिन शहर के पार्क सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक खुले रहेंगे। हालांकि लोग मार्निंग वॉक Morning Walk पर जा सकेंगे।

प्रशासक वीपी सिंह बदनोर की शुक्रवार को मीटिंग हुई। जिसमें पुलिस को निर्देश दिए कि कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जाए।  पंजाब की ओर होने वाली इंट्री पर भी पुलिस को तैनात किया गया है। पहले दिनों से आज शहर में सख्ती ज्यादा की गई है।