Home » Others » आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीज़ल, जानें अपने शहर का रेट

आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीज़ल, जानें अपने शहर का रेट

ऑयल मार्केटिंग कपंनियों Oil Marketing Companies ने सोमवार को फिर से पेट्रोल-डीज़ल का रेट जारी कर दिए हैं। आज यानी 10 मई को चंडीगढ़ में डीजल 81.73 रुपये और पेट्रोल 88.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है। आज डीजल की कीमत में 31 से 35 पैसे तक बढ़ौतरी (Increase) की गई है तो वहीं पैट्रोल की कीमत भी 23 से 26 पैसे तक बढ़ाई गई है।

वहीं पंजाब में पेट्रोल के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद अब पेट्रोल का भाव बढक़र 92.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल का दाम 84.04 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
वहीं हरियाणा (Haryana) में भी 10 मई को पेट्रोल के दाम फिर बढ़ गए हैं। अंबाला में पेट्रोल का दाम 88.91 रुपये प्रति लीटर हो गया है तो वहीं डीजल का दाम बढक़र 82.13 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

कुछ प्रदेशों की बात करें तो मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में पेट्रोल का रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार है।

पेट्रोल-डीज़ल के रिटेलर रेट को हर रोज रिवाइज किया जाता है और इसके बाद सुबह 6 बजे नया रेट जारी हो जाता है।

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली91.5382.06
मुंबई97.8689.17
कोलकाता91.6684.90
चेन्‍नई93.3886.96
नोएडा 89.6482.51
बेंगलुरु94.5786.99
हैदराबाद96.1389.47
पटना93.7787.27
जयपुर97.9290.61
लखनऊ89.5682.43