चंडीगढ़ में लॉकडाउन के दौरान प्रोटोकॉल (Protocol ) का पालन न करने वालों को पुलिस अच्छा सबक सीखा रही है। गौर हो कि प्रशासन पहले से लोगो को अगाह कर रहा है कि नियमों की धज्जियां उड़ाने पर सख्त कार्यवाही होगी।
In Video: Covaxin vs Covishield which Vaccine is better?
रविवार को चंडीगढ़ पुलिस ने करीब 200 लोगों को हिरासत में लिया। इसके साथ ही एक को गिरफ्तार भी किया। यही नहीं अलग-अलग नियम तोडऩे पर 160 चालान काटकर साढ़े 57 हजार रुपये जुर्माने की राशि वसूल की है।
जानकारी के अनुसार वीकेंड लॉकडाउन के दौरान रविवार सुबह 5 से शाम 6 बजे तक अलग-अलग थाना पुलिस एरिया की जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क लगाकर घूमने वाले 5, सोशल डिस्टेंसिंग 79, थूकना 26, यातायात नियमों के उल्लंघना करना 50 का चालान समेत, 4 लोगों के वाहन जब्त किए गए।
हालांकि पकड़े गए लोगों को पुलिस ने बाद में हिदायत देकर छोड़ दिया, जबकि गिरफ्तार होने वाले को जमानत पर छोड़ा गया। वहीं, शनिवार को पुलिस ने अलग-अलग नियमों को तोडऩे पर में 68,500 रुपये जुर्माना वसूला था।
इनमें बिना मास्क लगाकर घूमने वाले 15, सामाजिक दूरी 84, थूकना 32, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 36 चालान समेत, 2 लोगों के वाहन जब्त किया था। साथ ही तीन केसों में सात लोगों की गिरफ्तारी के अलावा 210 लोगों को हिरासत में लिया गया था।