Home » Others » चंडीगढ़ टायर डीलर्स ने कहा हमें भी किया जाये Essential Services में शामिल

चंडीगढ़ टायर डीलर्स ने कहा हमें भी किया जाये Essential Services में शामिल

चंडीगढ़ प्रशासन ने 1 मई से लॉकडाउन लगा दिया था जिसमें गैर जरूरी  सामान की दुकानों को खोलने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी थी । इसमें किरयाणा से लेकर फल सब्जी वालों ( Essential Services ) को राहत दी गई थी । लेकिन प्रशासन ने वाहनों पर घर से बाहर जरूरी काम पर निकलने के लिए रोक नहीं लगाई गई है। ऐसे में वाहनों के मालिकों को टायर पंचर और टायर बदलने जैसी परेशानी को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है।

चंडीगढ़ टायर डीलर एसोसिएशन (Chandigarh Tyre Dealer Association ) ने चंडीगढ़ प्रशासन को लैटर लिखकर अपील की है कि उन्हें भी जरूरी आइटम में शामिल किया जाएं। उनका मानना है कि जब सडक़ों पर माल की ढुलाई से लेकर तमाम सरकारी और निजी वाहन चल रहें है ऐसे में सरकारी ऑफिस, इंडस्ट्रीयल एरिया और कार डीलर्स के शोरूम भी खुले हो तो उन्हें अपना काम शुरू करने की परमिशन दी जाएं।

चंडीगढ़ टायर डीलर एसोसिएशन ने अपने लेटर को तमाम सोशल मीडिया पर शेयर किया हुआ हैं।  एसोसिएशन प्रैजीडेंट गुरिंदर चावला की ओर से जारी किया गया हैं। एसपी मोटर्स, मालवा टायर्स और बंसल ए टू जेड जोन ने अपने नाम और साईन किए हैं।