चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा 14 मई से 18 से 45 के उम्र तक के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके लिए स्लॉट बुकिंग की प्रतिक्रिया वीरवार सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी।
18 से 45 उम्र के लोग cowin.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और टीकाकरण के लिए स्लॉट भी बुक कर सकते हैं।
केंद्र सरकार द्वारा दी गयी 33000 वैक्सीनेशन के साथ 14 मई से चंडीगढ़ के प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 से 45 के बीच के लोगों को वैक्सीनेशन दी जाएगी।
प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि वैक्सीनेशन के लिए पहले Cowin के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आज सुबह 10 बजे के बाद स्लॉट अलॉट किए जाएंगे। किसी भी तरह के वाक-इन व्यक्ति को वैक्सीनेशन नहीं दी जाएगी।
18 से 45 के लोगो में टीकाकरण अभियान को सुचारु रूप से चलने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन कुछ नए स्कूलों में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाएगा।
डायरेक्टर हेल्थ डॉ. अमनदीप कंग ने बताया कि 18 से 45 उम्र के व्यक्ति ऑनलाइन अपना स्लॉट बुक करवा सकते है। वैक्सीनेशन सेंटर में भीड़ से बचने के लिए कोविद प्रोटोकॉल के साथ टीकाकरण किया जाएगा।