Home » Others » हिमाचल में 18+ के लिए 17 मई से शुरू होगा वैक्सीनेशन ड्राइव

हिमाचल में 18+ के लिए 17 मई से शुरू होगा वैक्सीनेशन ड्राइव

हिमाचल प्रदेश में 18 साल से 44 साल की उम्र वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम 17 मई से शुरू होगा। बुधवार शाम को सीरम इंस्टीट्यूट से हिमाचल को करीब 1,07,620 लाख वैक्सीन की खेप मिल गई है।

वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू करने को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट की मीटिंग का दौर शुरू हो गया है। खुद को पंजीकृत करवा चुके लोगों को फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर टीके लगाए जाएंगे। पहले लोगों को मैसेज भेजा जाएगा ताकि केंद्रों पर लोगों की भीड़ न जुटे। इसके लिए सरकार 15 मई को शैड्यूल जारी होगा।

सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार एचआरटीसी के चालक- परिचालक, ट्रक चालक और परिचालक, पैट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी, बैंक कर्मचारी, लोकमित्र केंद्रों में काम करने वाले कर्मचारी और कोविड ड्यूटी दे रहे टीचर्स को पहल के आधार पर टीके लगवाएगें। सीरम कंपनी की ओर से डोज हवाई मार्ग से चंडीगढ़ पहुंची है। चंडीगढ़ से सडक़ मार्ग से रात 8 बजे के करीब खेप शिमला पहुंचाई गई।

इन्हें जल्द जिलों को जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा राज्य को केंद्र की और से 1.50 लाख अतिरिक्त डोज मिली है।

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू की सख्ती का आने वाले दिनों में असर नजर आएगा।

24 घंटों के दौरान प्रदेश में रिकार्ड 66 मरीजों की मौत हुई है। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 2055 के पास पहुंच गया है। कांगड़ा जिले में 15, हमीरपुर में 12, मंडी में 10, सोलन में 9, शिमला में 7, सिरमौर व ऊना जिले में 5-5, बिलासपुर, चंबा और कुल्लू जिले में 1-1 मरीज की मौत हुई है।

वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4977 नए मरीज पॉजिटिव आए हैं। कांगड़ा जिले में 1419, मंडी में 1167, सोलन में 408, हमीरपुर में 377, सिरमौर में 364, बिलासपुर में 253, चंबा में 308, ऊना में 229, शिमला में 181, कुल्लू में 105, किन्नौर में 42 और लाहौल-स्पीति जिले में 25 मामले कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं।