पंजाब सरकार के मिशन फतेह (Mission Fateh ) के तहत मोहाली प्रशासन ने शहरवासियों को अपने व्हीकल्स (Vehicles) में आकर वैक्सीनेशन डोज (Vaccination Dose) देने की पहल की है। जबकि पंचकूला और चंडीगढ़ में ऐसी शुरूआत नहीं की गई है। ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन को लोगो द्वारा बड़ा सराहा जा रहा है। पंचकूला चंडीगढ़ के लोग भी चाहते है उनके शहर में भी यह सुविधा शुरू की जाये। ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको लम्बी-लम्बी कतारों में नहीं लगना पड़ता और सोशल डिस्टैन्सिंग भी मेन्टेन रहती है।
वहीं मोहाली के इस ड्राइव को काफी सराहना मिल रही है। मोहाली के डीसी गीरीश दयालन (DC Girish Dayalan ) ने बताया कि पहले दिन करीब 640 लोगों को वैक्सीनेशन दी गई है।
मोहाली के डिस्ट्रिक स्र्पोट्स कॉम्पलेक्स सोहाना गुरूद्वारे के पास और द थियेटर कैफे मुल्लांपुर ( District Sports Complex near Gurudwara Sahib Singh Shaheedan in Sector 78 & at Mullanpur, New Chandigarh) में ऐसी ही वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही हैं।
मोहाली के डीसी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing ) के तहत यह पहल सबसे फायदेमंद है इससे भीड़ भी नहीं लगती और आप आराम से अपने व्हीकल्स में बैठ कर वैक्सीन डोज ले सकते हैं।
ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन (Drive-thru Vaccination) के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स लाने होगें साथ
1. Age 45+, FLW & HCW
2. 10 AM – 4 PM
3. No pre-registration required
4. For faster movement, pl keep these details ready: a. Name b. DoB / Age c. ID Card d. Mobile number.