सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोग वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। 14 मई से 18+ लोगो के लिए भी प्रशासन द्वारा टीकाकरण की शुरुआत की गयी। 13 मई को वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुकिंग की गयी थी। जिसमे वेबसाइट के खुलते हे मात्र 5 मिनट में अगले 9 दिनों के लिए स्लॉट बुक हो गए थे। वैक्सीनेशन के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। शुक्रवार से 18 साल से अधिक वालों के लिए शुरू हुए टीकाकरण अभियान के लिए शहर के युवाओं में क्रेज देखने को मिल रहा है।
कोरोना संक्रमण को हराना है तो टीकाकरण जरूर कराएं
शहर के 8 वैक्सीनेशन सेंटर पर शुक्रवार को 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ। पहले दिन टीकाकरण को लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर आए युवाओं में काफी जोश देखने को मिला 931 लोगों ने टीकाकरण कराया। युवाओं का कहना है कि अगर कोरोना संक्रमण को हराना है तो टीकाकरण जरूर कराएं। वही इस अवसर पर प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने भी 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील की। ताकि युवाओं को संक्रमण की चपेट में आने से बचाया जा सके।
हर रोज़ 10 बजे करवा सकते है स्लॉट बुकिंग
टीकाकरण के लिए हर रोज़ 10 बजे प्रशासन द्वारा वेबसाइट पर अपडेट की जाती है। आप भी अगर अपना स्लॉट बुक करवाना चाहते है तो 5 मिनट पहले वेबसाइट पर देखना शुरू कर सकते है।
यहां करा सकते हैं टीकाकरण
18 साल से अधिक उम्र के लोगों का सेक्टर 45 स्थित सरकारी स्कूल, मनीमाजरा सरकारी स्कूल, गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16, मलोया डिस्पेंसरी, पंजाब यूनिवर्सिटी डेंटल कॉलेज, पीजीआई और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण होगा।
हैल्थ डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 22,856 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14,145 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 20,765 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 13,832 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 45 से 60 साल की उम्र के बीच के 89, 216 वैक्सीन की पहली डोज और 11,768 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 60 साल से अधिक उम्र के 67, 628 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 32,334 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। अब तक 2,73,475 लोग टीकाकरण करा चुके हैं। शहर में शुक्रवार को 4,447 लोगों ने टीकाकरण कराया।
शहर में आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 7 जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग टीम भेजी जाएगी। मोबाइल टीम नंबर एक बस स्टैंड सेक्टर 17, मोबाइल टीम नंबर दो कम्युनिटी डिस्पेंसरी सेक्टर 8, एमटी 45 ईएसआइ रामदरबार, एमटी एमएम कंटेनमेंट एरिया ईस्ट और रेलवे स्टेशन चंडीगढ़, एमटी 22 कम्युनिटी डिस्पेंसरी डड्डूमाजरा , मोबाइल टीम नंबर 6 पुलिस हॉस्पिटल सेक्टर 26 और मोबाइल टीम नंबर 7 एसडीएम सेंट्रल एरिया में लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट करेगी।