Home » Videos » पंचकुला में 407 मरीज़ कोरोना महामारी से जंग जीत घर वापिस लौटे

पंचकुला में 407 मरीज़ कोरोना महामारी से जंग जीत घर वापिस लौटे

पंचकुला पिछले 24 घंटे में 407 मरीज कोरोना महामारी से जंग जीत कर घर वापस लौट आए हैं। जहां एक तरफ पंचकुला जिले में कोरोना के मामलों रिकवरी रेट बढ़ रहा है वही कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को भी जिले में 8 और कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत हो गयी है। साथ ही 285 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है।

आज मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में 179 पुरुष व 106 महिलाएं शामिल हैं। पंचकूला में आज रामगढ़ में 83 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, सेक्टर 15 में 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला, कालका में 45 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 14 में 83 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, सेक्टर 15 में 79 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, मीरपुर में 30 वर्षीय युवक, सेक्टर 14 में 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला और सेक्टर 17 में 55 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है। अबतक 285 लोगों की कोराना संक्रमण से हो चुकी है मौत।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज में आज 7 दिन का लॉकडउन और लगा दिया है। विज ने कहा कि कोरोना मामलों में कमी देखी जा रही है लेकिन अभी भी रिकवरी दर कम है। इस कारण लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया गया है।

पंचकूला में मौजूदा समय में 2414 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ हैं। जबकि 24867 ऐसे मरीज़ है जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। पंचकूला जिले में अब तक 313044 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं अबतक 300 स्वास्थ्य कर्मी भी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में।