हिमाचल प्रदेश में आज सुबह 10 बजे से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन प्रोग्राम 213 सेंटरों पर शुरू हो गया है। पहले दिन युवा उत्साही दिख रहे हैं। युवा लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहें हैं।
Himachal Pradesh: Chief Minister Jai Ram Thakur launched vaccination drive for the 18-44 age group in Shimla today pic.twitter.com/HZIWYU3c7a
— ANI (@ANI) May 17, 2021
मंडी और शिमला में वैक्सीन लगवाने पहुंचे हुए हैं। इस महीने की 17, 20, 24, 27 और 31 मई को कुल 1170 सेंटर पर लोगों को टीके लगेंगे।
राज्य को सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से 1 लाख 6 हजार के करीब वैक्सीन की डोज मिली है, जिसमें 18 से 44 साल के लोगों को टीका लगेगा। सप्ताह में केवल दो दिन ही टीका लगेगा। कोविन पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही इस उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी।
पहले दिन जिसे भी वैक्सीन लगनी है, उसे समय, स्थान बता दिया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कसुम्पटी वैक्सीनेशन सेंटर से वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया। शैलजा ठाकुर ने कसुम्पटी में पहली डोज लगवाई।