Home » Others » पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 10वीं का अनाउंस किया रिजल्ट बेवसाइट पर देखें

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 10वीं का अनाउंस किया रिजल्ट बेवसाइट पर देखें

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Punjab School Education Board ) ने आज 10वीं और 8वीं का रिजल्ट डिक्लेयर ( result Declare ) कर दिया है। बोर्ड ने हर सबजेक्ट की इंटरनल असेसमेंट के Internal Assessment आधार पर बनाया था।

बोर्ड के चेयरमैन प्रो. योगराज शर्मा ने आज रिजल्ट वर्चुअल मीटिंग (Virtual Meeting ) के जरिए डिक्लेयर किया है। 10वीं के 99.93 प्रतिशत स्टूडेंट्स और 8वीं के 99.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
गौरतलब है कि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 8 और 10 की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। घोषणा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 15 अप्रैल, 2021 को की थी। इसके अलावा, कक्षा 5 के छात्रों को भी बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की घोषणा की गई थी। एजुकेशन डिपाटमेंट की ओर से फरवरी में सभी स्कूलों में प्री-बोर्ड एग्जाम करवाए गए थे। इनके नंबरों को आधार बनाकर रिजल्ट निकालने की जगह असेसमेंट को आधार बनाया गया है।

स्टूडेंट्स इन्हीं लिंक के माध्यम से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं। पंजाब बोर्ड रिजल्ट 2021 लिंक को ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर भी है। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिये गये रिजल्ट के लिक पर क्लिक करें और फिर नये पेज पर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट कर अपना स्कोर स्क्रीन पर देख पाएंगे।