राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सेवा भारती के सहयोग से भारत विकास परिषद (मुख्य) पंचकूला के सेक्टर 12-A में ब्लड़ डोनेशन कैंप लगाने जा रहा हैं। कैंप के आर्गेनाईजर पंकज गुप्ता और सौरभ गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल में ब्लड बैंकों में खून की कमी दूर करने के लिए रविवार 23 मई को कैंप लगाया जा रहा है जिसमें जीएमसीएच-32 की ब्लड बैंक की टीम आएगी।
क्या है बहम
यह लोगों को भ्रम है कि अगर हम ब्लड़ डोनेेट करते हैं तो इससे रोगो के प्रति लडऩे की उनकी क्षमता कमजोर हो सकती है। लेकिन यह एक भ्रम है। ब्लड़ डोनेट करने के शरीर से आवश्यक मात्रा में ही खून निकाला जाता है और जल्दी ही शरीर इसकी भरपाई भी कर लेता है।
हम में से कौन कौन डोनेट कर सकता है
- कोई भी आम आदमी जो हर तीन महीने के बाद ब्लड डोनेट कर सकता है
- पॉजिटिव व्यक्ति ठीक होने के 28 दिनों के बाद डोनेट कर सकता है
- वैक्सीन लेने के 14 दिन बाद डोनेट किया जा सकता है
- हॉल पर जाने से पहले हाथों को सैनिटाइज करना सुनिश्चित करें। मुंह और नाक को अच्छी तरह ढक़ कर रखें।