Home » Videos » पंचकूला के साथ प्रदेश में रिकवरी रेट में आया सुधार, प्रति दिन राहत का संकेत

पंचकूला के साथ प्रदेश में रिकवरी रेट में आया सुधार, प्रति दिन राहत का संकेत

बुधवार को पंचकूला जिले में कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। अब मौत का आंकड़ा 300 पहुंच गया है। वहीं, जिले में 378 नए कोरोना केस सामने आए हैं। यह सभी मामले पंचकूला के हैं। कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट अब 90.78 फीसदी हो चुका है।

बताते चलें कि अप्रैल माह में अपने टॉप लेवल पर जाने के बाद अब मई माह में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का ग्राफ अब नीचे गिरने लगा है। दस दिन पहले जहां प्रदेश में नए केस का आंकड़ा 13 हजार के पार था, अब वही बुधवार को 6818 रह गया।

इन दिनों एवरेज के हिसाब से 673 केस रोजाना कम आए हैं। अगर केस घटने की गति यही रही तो मई माह के अंत तक कोरोना केसों में काफी कमी देखी जा सकती है। एक दिन का पॉजिटिविटी रेट घट कर 11.27 प्रतिशत रह गया है। अब 100 सैंपलों में से 11 लोग ही पॉजिटिव मिल रहे हैं।

बुधवार को 6818 नए केस, आए जबकि 11821 पेशेंट ठीक हुए हैं। 18 जिलों में नए केसों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। दस दिनों में ही औसतन रूप से 10 से 12 हजार मरीज रोजाना ठीक हो रहे हैं। संक्रमण दर 8.50 है और रिकवरी दर लगातार बढ़ती हुई 89.14 प्रतिशत पहुंच गई है। मैडिकल एक्सपर्ट की मानें तो यह काफी राहत की बात है। आंकड़ों को देखकर अनुमान है कि दूसरी लहर का पीक बीत चुका है और अब और केस कम होने की संभावना है।

वहीं कोविड-19 के प्रदेश के नोडल अधिकारी डा. ध्रुव चौधरी का कहना है कि आंकड़े राहत का संकेत दे रहे हैं। एक तो केस कम आ रहे हैं, दूसरा ठीक होने वालों की पेशेंट की संख्या तेजी से बढ़ रही है।