पंजाब के मोगा में बीते देर रात फाइटर जेट मिग 21 के क्रैश होने का समाचार मिला है । हादसा मोगा जिला के लंगियाना खुर्द गांव के पास हुआ है। जिसमें पायलट शहीद हो गया। वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि शहीद पायलट अभिनव चौधरी ने हलवारा से मिग 21 से राजस्थान के सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी लेकिन यह मोगा में दुर्घनाग्रस्त हो गया।
पंजाब: मोगा के पास कल देर रात भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के वक़्त विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2021
दुर्घटना के बाद पुलिस और हलवारा एयरफोर्स स्टेशन से टीमें घटना स्थल पर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि पायलट के शव खेतों से बरामद किया गया है। वहीं पुलिस के अनुसार, मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आई। आग लगने के कारण चारों तरफ धुआं फैला था और दूर दूर तक विमान के टुकड़े पड़े थे। इसी कारण पायलट के शव को ढूंढने में देरी हुई। बताया जा रहा है कि कुछ दूर उड़ान भरने के बाद विमान में तकनीकी दिक्कत आ गई होगी जिसके बाद पायलट ने छलांग लगा दी होगी, ऊंचाई से गिरने के कारण उनकी गर्दन टूट गई थी।
अधिकारियों के मुताबिक पंजाब में पठानकोट, आदमपुर समेत कई एयरबेस आस-पास हैं। आमतौर पर ट्रेनिंग के लिए लड़ाकू विमानों का रूटीन ऑपरेशन चलता रहता है। ट्रेनिंग के दौरान मिग-29 में तकनीकी खराबी आई होगी जिससे प्लेन क्रैश हो गया होगा।
पंजाब के Chief Minister Captain Amrinder Singh ने इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए टवीट किया है
Tragic incident of a @IAF_MCC MIG-21 crash landing at Baghapurana in Moga district last night leading to death Sq Leader & pilot Abhinav Choudhary. My heartfelt condolences to the family of our brave pilot. Jai Hind! 🇮🇳
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 21, 2021